पटवारी निकला करोड़पति, अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा

लोकायुक्त ने मारा छापा
इंदौर. लोकायुक्त ने खजराना क्षेत्र में श्रीनगर कांकड़ में पटवारी पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई पटवारी के 6 ठिकानों पर एक साथ की गई. छापे में पटवारी के पास करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति मिली. यह कार्रवाई आय से अधिका संपत्ति की शिकायत मिलने पर की गई थी.
शहर के श्रीनगर कांकड़ इलाके में रहने वाले पटवारी जाकिर हुसैन के घर सहित 6 ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा. अल सुबह लोकायुक्त की टीम ने जैसे ही हुसैन के घर दस्तक दी वे सभी घबरा गए थे. पटवारी जाकिर हुसैन के खिलाफ लगातार मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त ने आज तड़के इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें पटवारी की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है.
पुलिस और आबकारी विभाग की टीम के साथ पहुंची लोकायुक्त को शुरुआती कार्रवाई में करोड़ों रुपए की अनुपातहीन संपत्ति मिली है. पटवारी जाकिर हुसैन खजराना इलाके के हल्का नम्बर-30 में पदस्थ है.
डीएसपी लोकायुक्त संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि अब तक की कार्रवाई में हुसैन का श्रीनगर मेन में आलीशान मकान और फ्लैट, 5 लाख रु नकद, लाखों रुपए के सोने के जेवरात, 14 बैंक अकाउंट, उज्जैन में 2 फ्लैट्स, नवलखा रोड पर 2 प्लॉट, सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिप में 1 मकान, खजराना में 1 मकान और शाजापुर जिले में 60 बीघा जमीन के दस्तावेज मिलने के आलावा कैटल फूड बनाने की एक फैक्ट्री की भी जानकारी मिली है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये छापा मारा गया है.
मामा के नाम पर खरीदता था संपत्ति
सूत्रों के मुताबिक जाकिर हुसैन के एलआईजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिस को भी लोकायुक्त की टीम ने सील कर दिया है. पटवारी जाकिर अपने  मामा सादिक खान के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदता था. फिलहाल कार्रवाई जारी है और पूरी जांच के बाद ही जब्त संपत्ति का खुलासा हो पाएगा.

Leave a Comment