- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
- उर्वशी रौतेला 12.25 करोड़ रुपये में रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज खरीदने वाली पहली आउटसाइडर इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं।
रितु बनी प्रदेश की पहली महिला बस ड्राइवर

इंदौर ने हासिल की एक और उपलब्धि
इंदौर. निरंतर रिकॉर्ड बना रहे शहर ने गुरुवार सुबह एक और उपलब्धि हासिल की. शहर की बेटी रितु नरवाले ने बीआरटीएस कॉरिडोर पर महिलाओं के लिए शुरू की गई पिंक बस चलाई. इसके साथ ही रितु प्रदेश की पहली महिला बस ड्राइवर भी बन गई.
उल्लेखनीय है कि रितु ने इसके लिए एक माह तक रोजाना तड़के 3 से 5 बजे के बीच कॉरिडोर पर बस चलाने का प्रशिक्षण लिया था और पूरी तरह प्रशिक्षित होने के बाद गुरुवार से बस का स्टीयरिंग थाम पूरे आत्मविश्वास के साथ बस चलाई.
महिलाओं के लिए इंदौर में शुरू की गई पिंक आई बस में महिला चालक के साथ सिंगल ट्रायल रन आज हुआ. सुबह 7 बजे रितु नारवाले ने राजीवगांधी चौराहे से निरंजनपुर और निरंजनपुर से पुनः राजीवगांधी चौराहा तक सफल ट्रायल ट्रिप लगाई और कीर्तिमान बनाया.
गौरतलब है कि इंदौर बीआरटीएस पर 2019 से दो आई बस महिलाओं के लिए चलाई जा रही है. इन बसों में अब तक महिला सिर्फ परिचारिका की भूमिका में थी अब जल्द चालक के रूप में नजर आएंगी.