- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
रोटरी क्लब ऑफ मेघदूत ने अस्पताल में इलाज के लिए दिया सामान

इंदौर. रोटरी क्लब ऑफ मेघदूत ने पूर्व अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, घनश्याम सिंह , नरेन्द्र अग्रवाल, मनीष शर्मा के नेतृत्व में रोटरी फाउंडेशन के ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3292 के रोटरी क्लब काठमांडू व रोटरी मंडल 3250 एवं रोटरी क्लब इन्दौर नार्थ के साथ कोरोना हॉस्पिटल्स की मदद के लिए 35000 यूएस डॉलर का समान देने का कार्य किया.
इसी के अंतर्गत आज इंदौर कैसंर फाउंडेशन अस्पताल में डॉ. वर्मा व उनकी टीम को 5 पल्स ऑक्सिमिटर, 5 नेबुलाइजर आदि समान मरीज़ों के इलाज के लिए प्रदान किया. ग्रांट के अंतर्गत चोइथराम व एमवाय अस्पताल में भी शीघ्र ही समान उपलब्ध करवाया जाएगा.
रोटरी मंडल 3040 कार्यक्रम का संचालन रो. सुशील मल्होत्रा ने किया. आभार प्रदर्शन रो. घनश्याम सिंह ने किया।