इंदौर में बनेगा 15 करोड़ की लागत से सहस्त्र कूट जिनालय

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने दिया आशीर्वाद।

इंदौर. आचार्य  108 विद्यासागर महाराज के सानिध्य में इंदौर दिगंबर जैन समाज  के करीब 5000 लोग सामूहिक क्षमावाणी मनाने नेमावर पहुंचे।इंदौर वासियों द्वारा सामूहिक रूप से आचार्य श्री को इंदौर पधारने हेतु “गुरुवर हमको तारों इंदौर पधारो” का निवेदन किया गया। जिसे आचार्य श्री ने मुस्कुराते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। 

इस अवसर पर सुंदरलाल जैन बीड़ी वाला परिवार द्वारा इंदौर (श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, गौशाला प्रतिभास्थली रेवती रेंज उज्जैन रोड इंदौर) में बनने वाले सहस्त्र कूट जिनालय को बनाने की भावना आचार्य श्री के समक्ष व्यक्त की ।जिसे आचार्य श्री द्वारा आशीर्वाद दिया गया।

समाज के संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि प्रतिभास्थली में बनने वाले इस सहस्त्र कूट जिनालय का निर्माण सुंदरलाल, नरेंद्र कुमार,आजाद कुमार, अशोक कुमार जैन बीड़ी वाला परिवार जैसलमेर के पीले पत्थर से निर्माण अपने खर्चे से कराएगा। जिसकी कुल खर्च करीब 11 से 12 करोड़ के बीच अनुमानित हैं।

इस जिनालय में मूर्ति प्रदाता समाज के सभी दानदाता रहेंगे।इस अवसर पर प्रतिभास्थली में संत निवास, गोशाला आदि का निर्माण भी किया जाएगा। इसकी निर्माण कमेटी की घोषणा भी की गई जिसमें प्रमुख रूप से नरेंद्र जी पप्पा जी, राजेश लॉरेल, मनोज बाकलीवाल  सचिन जैन, इंदौर निवासी व सिंपल जैन बंडा सागर प्रमुख रहेंगे।

इसके बाद आचार्य श्री के प्रवचन हुए जिसमें आचार्य श्री ने मंद मंद मुस्कान के साथ इंदौर वासियों को आशीर्वाद दिया ।कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मचारी सुनील भैया जी ने किया।ऐसी भावना व्यक्त की जा रही है कि आचार्य श्री नेमावर चातुर्मास के बाद करीब 2 माह के लिए इंदौर आ सकते हैं।

Leave a Comment