- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
विद्यार्थियों ने जानी उत्पादन प्रक्रिया
इंदौर. मेडिकेप्स विश्वविधालय में अध्यनरत पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को मैकेनिकल इंजिनीयरिंग विभाग द्वारा इंडो जर्मन टूल में इंड्रस्टी विजट पर ले जाया गया. इस विजीट में विभाग के दो असिस्टेट फोफेसर योगेश शर्मा व रवि पटेल के द्वारा 34 विद्यार्थियों को विजिट पर ले जाया गया.
विजिट में विद्यार्थियों को तीन सेक्सनो में जानकारी दी गई- प्रशिक्षण अनुभाग, उत्पादन अनुभाग और उन्नत सीएनसी अनुभाग, जहां छात्रों को विशभन्न उत्पादन और मिलिंग प्रक्रिया से परिचित हुए.
उन्हें अकादमिक उद्देश्य के लिए आवश्यक व्यासाययक प्रशिक्षण के रूप प्रशिक्षण पर हाथों के लिए भी प्रेरित किया गया था. यह यात्रा छात्रों के लिए बहुत ही जानकारीपूर्ण थी और उन्होंने पारांपररक और गैर परांपरागत प्रक्रिया की उपयोचगता के बारे में सीखा.
छात्र 9.30 बजे परिसर से निकल गए और 2.45 बजे वापस लौट आए. यह यात्रा फायदेांद और जानबूझकर थी जो छात्रों को उनके आने वाले भविष्य में सुविधाजनक बनाने के लिए पर्याप्त थी.