- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
बारह किमी लंबे तिरंगे को लहराने की रिहर्सल
इंदौर. लोक संस्कृति मंच, लोकोपकार सेवा वाटिका फाउंडेशन एवं देवी अहिल्या वि.वि. की संयुक्त मेजबानी एवं शहर के अनेक सामाजिक संगठनों तथा सभी धर्मो की भागीदारी में 12 अगस्त को विश्व कीर्तिमान स्थापित करने हेतु आयोजित 12 किमी लंबे तिरंगे ध्वज का ट्रायल आज विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम परिसर के पास किया गया. यह तिरंगा महूनाका से चाणक्यपुरी चौराहा के बीच अनेक रोमांचक करतबों, मार्चपास्ट आदि के बीच लहराया जाएगा.
लोक संस्कृति मंच के अध्यक्ष शंकर लालवानी एवं लोकोपकार सेवा वाटिका फाउंडेशन की अध्यक्ष अदिति सिंघल ने बताया कि गुरू सिंघ सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया की ओर से महूनाका से चाणक्यपुरी चौराहा के बीच समूचे मार्ग को तिरंगे से आच्छादित करने और आने वाले सभी दर्शकों में तिरंगा वितरण करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है. इसी तरह पहाडिया वस्त्रालय ने 12 किमी लंबे ध्वज के लिए आवश्यक वस्त्र आदि की सहायता दी है.
आज विद्याधाम परिसर में लोकोपकार सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष अदिति सिंघल, लोक संस्कृति मंच के विशाल गिदवानी, अभिषेक पहाडिय़ा, पवन अग्रवाल, ऋतिक जैन, दीपांशु राठौर, निहारिका, आयुषी, सुनीता सिंघल, विनोद सिंघल आदि की मौजूदगी में आचार्य पं. राहुल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज का पूजन किया और उसके बाद सभी साथियों ने ध्वज लहराने की ट्रायल की.
कार्यक्रम संयोजक विनोद सिंघल के अनुसार इस तिरंगे को लहराने के प्रस्तावित कार्यक्रम के प्रति नागरिकों के साथ ही शहर के एपीटीसी, बीएसएफ, एनसीसी, एनएसएस, होमगार्ड एवं अन्य सुरक्षाबलों के कैडेट्स और जवानों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और सभी अपनी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी रखे हुए हैं.