- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
- उर्वशी रौतेला 12.25 करोड़ रुपये में रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज खरीदने वाली पहली आउटसाइडर इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं।
यादव अहिर सेना ने हरियाली महोत्सव मनाया, किया पौधारोपण

इन्दौर। यादव अहिर सेना की महिलाओ ने हरियाली उत्सव मनाया। सेना की महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीमती दीपिका यादव ने बताया कि यादव समाज की महिलाओं ने संयुक्त रूप से हरियाली महोत्सव मनाया गया।
हरियाली महोत्सव में यादव समाज की महिलाओं ने एक थीम बनाकर विभिन्न गेम्स का आयोजन किया।इस अवसर पर यादव समाज की महिलाओं ने वृक्षारोपण किया गया।हरियाली महोत्सव के अवसर पर ग्रीन इन्दौर क्लीन इन्दौर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें यादव समाज की महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त करें।
इस अवसर पर यादव अहिर सेना महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष दीपिका यादव ने विचार व्यक्त करते हुए ग्रीन इन्दौर-क्लीन इन्दौर के लिए अनेक सुझाव एंव विचार व्यक्त किये।

इसके साथ ही श्रीमती कविता यादव,श्रीमती दीपा यादव श्रीमती सरिता यादव, ममता यादव, स्वाति यादव, रीना यादव, रेखा यादव, आशा यादव, बबली यादव, वन्दना यादव , शिवान्गी यादव, कुसुमलता यादव, सुनीता, सुश्री याशिका यादव, सुश्री वंशिका यादव, सुश्री आरज़ू यादव,सुश्री साक्षी यादव,सुश्री वंशिता यादव, सुश्री सिद्धि यादव आदि मौजूद थीं। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती दीपाली यादव ने आभार माना।