- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
तेल पैकेजिंग के गोडउन में लगी भीषण आग
इंदौर. सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के डी सेक्टर में शुक्रवार तड़के एक तेल पैकेजिंग के गोडाउन में भीषण आग लग गई. आग के कारण लाखों का माल जलकर खाक हो गया. लगभग तीस टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह साढे पांच बजे के लगभग सांवेर रोड स्थित पीएस इंटर प्राइजेस जो पीताम्बरा छितावन की है के गोडाउन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे गोडाउन को चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाने के लिए फायरकर्मियों को 400 लीटर फोम एंव तीस टैंकर पानी का उपयोग करना पड़ा. आग बुझाने के दौरान दीवार आड़े आ रही थी, जिससे फायरकर्मियों ने जेसीबी मशीन के जरिए तोड़ डाला. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष दुबे ने बताया कि गोडाउन में 20 लीटर का बड़ा कंटेनर रखा हुआ है. उसके जरिए डिब्बों में सोयाबीन तेल की पैकेजिंग की जाती है. आग लगने का फिलहाल कोई कारण ज्ञात नहीं हो सका है. आग में प्लास्टिक के डिब्बे,पुष्ठे भी जल गए.