निगम की टीम ने बियाबानी और पारसी मोहल्ले में 5 जर्जर मकानों को तोड़ा

इंदौर. शहर के खतरनाक व जर्जर मकानों को तोडऩे की मुहिम के तहत नगर निगम ने सोमवार को 5 जर्जर मकानों को गिरा दिया. निगम द्वारा शहर में बारिश से पहले खतरनाक मकानों की मुहिम के तहत अब तक 22 खतरनाक मकानों को या उनके जर्जर हिस्सें को तोड़ा जा चुका है. सोमवार बियाबानी और पारसी मोहल्ले में बने 5 मकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
सोमवार को निगम की टीम ने पहले बियाबानी मेन रोड स्थित 23/1, राम मोहम्मद गुलाम के जी प्लस-2 मकान को जेसीबी से तोड़ा। मकान पूरी तरह जर्जर हो चुका था। इसके बाद यमुना बाई दत्तुलाल अग्रवाल 31/2, बियाबानी मेनरोड के जी प्लस-1 मकान को, अयोध्याबाई शंकरलाल 94, बियाबानी मेनरोड के एक मंजिला मकान की पहली मंजिल को तोड़ा गया। हालांकि यहां मकान मालिक ने खुद ही तोडऩा शुरू कर दिया था.  इसी तरह निगम की दूसरी टीम ने पारसी मोहल्ले में धनश्याम व्यास तथा खुशहाल सिंह पिता रघुवीर सिंह का जर्जर व खतरनाक मकान तोड़ा। कार्रवाई के दौरान निगम और पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Leave a Comment