- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
- Disney+ Hotstar announces Power of Paanch - a tale of friendship and beyond releasing from 17th January, 2025 onwards
- डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखिये दोस्तीा और उसके बाद के सफर की दिलचस्प कहानी – पावर ऑफ पाँच!"
- डॉ. एके द्विवेदी ने मप्र के मुख्यमंत्री को अपनी नई किताब की पहली प्रति भेंट की
- स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधारों का मजबूत आधार बनेगी "एक राष्ट्र, एक चिकित्सा पद्धति" नीति
दो मुंहे सांप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
विजय नगर पुलिस ने पकड़ा, 5 लाख में हुआ था सौदा
इंदौर. विजय नगर पुलिस ने दो मुंह के सांप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 7 महीने से इसे घर में छिपाकर रखा था. सौदा होने पर देने जाते समय पकड़ा गया. दवाई बनाने के लिये इस सांप की तस्करी जाती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखो रूपए कीमत है. गौरतलब है कि कल भी एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्ता किया और इसके पहले भी कुछ आरोपी पकड़े जा चुके हैं.
जानकारी के अनुसार विजय नगर पुलिस को रविवार रात जानकारी मिली थी कि दो मुंह वाले सांप (रेड सैंड बोआ) को बेचने के लिए दो युवक जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर रेडिसन चौराहे के पास से पुलिस टीम ने संजू पिता मुकाम सिंह (25) निवासी स्कीम 78 और योगेश सिंह पिता मनोहर सिंह (25) निवासी जावर (सीहोर) को पकड़ा. इनके पास से दो मुंह वाला सांप मिला, उनकी बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया। दोनों को लेकर पुलिस टीम विजय नगर थाने पहुंची.
पूछताछ में पता चला कि 7 महीने पहले संजू इस विशेष प्रजाति के दो मुंह वाले सांप को सोनकच्छ से मोनू नामक युवक से बेचने के लिए लाया था. मोनू ने सोनकच्छ के जंगल में इसे छिपा कर रखा था. संजू अपने घर में सांप को रख रहा था. उसने यह भी बताया कि इसे रोजाना खाने के लिए राई और मिट्टी मिलाकर सांप को देता था. वह इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था. खातेगांव के व्यक्ति से 5 लाख रुपए में सांप को बेचने का सौदा हुआ था. उसे सांप देने के लिए दोनों जा रहे थे तब पुलिस के हाथ लग गए. यह भी पता चला है कि खातेगांव का व्यक्ति 25 लाख रुपए में इसे बेचने वाला था.
पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सोमवार को वन विभाग की टीम दोनों युवकों और सांप को लेकर गई. आगे वन विभाग की टीम मामले की जांच कर अन्य लोगों की भूमिका पता करेगी. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय नगर, उप निरीक्षक नवीन श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक बीके जाटव, आरक्षक धर्मेंद्र सिंह और निलेश की सराहनीय भूमिका रही.
सोशल मीडिया पर बने हैं ग्रुप
संजू के मोबाइल में कछुए और अन्य वन्य प्राणियों के फोटो मिले. तंत्र मंत्र, दवाई व अन्य कामों के लिए इन वन्यजीव प्राणियों की डिमांड रहती है। काफी समय से वन्यजीव प्राणियों की तस्करी संजू कर रहा है. यह भी पता चला है कि सोशल मीडिया पर वन्य जीव प्राणी की तस्करी की के लिए ग्रुप बने हुए हैं. इसी के जरिए वन्यजीव प्राणियों की खरीदी बिक्री की जाती है। विशेष प्रजाति के दो मुंह वाले सांप (रेड सैंड बोआ) की जरूरत दवाई बनाने के लिए होती है. इसकी काफी डिमांड भी रहती है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपए में होती है.