सड़क चौडीकरण में बाधक 16 दुकानें हटाई

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहा कार्य

इंदौर. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सड़क चौडीकरण में बाधक 16 दुकानों को निगम की रिमूव्हल टीम ने हटाया.
अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी ने बताया कि स्मार्ट सिटी कार्यपालक निर्देशक एवं आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट निर्माणधीन रोड चौडीकरण में एमजी रोड खजुरी बाजार मैं ऐसे मकान एवं दुकान जिनके बेसमेंट, के साथ ही ग्राउंड फ्लोर में बाधक निर्माण हटाने के संबंध में बार-बार जारी सूचना पत्र के उपरांत भी चौड़ीकरण में बाधक निर्माण नहीं हटाने पर आज निगम रिमूवल ने खजूरी बाजार की बाधक 16 दुकानों को निगम रिमूव्हल टीम द्वारा पोकलेन व जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल किया गया. कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, उपयंत्री रघुवंशी, रिमूव्हल विभाग के विवेश जैन, अश्विन कल्याणे व अन्य रिमूव्हल टीम उपस्थित थी.

सूचना के बाद भी नहीं हटाने पर कार्रवाई

स्मार्ट सिटी कार्यपालक निदेशक और आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बडा गणपति से कृष्णपुरा एमजी रोड तक स्मार्ट रोड का निर्माण तथा रोड चौडीकरण का किया जा रहा है. उपरोक्त स्मार्ट सडक निर्माण में पूर्व नागरिकों के सहयोग से बाधक हटाने का कार्य किया जा रहा है. आयुक्त द्वारा एमजी रोड चौड़ीकरण में बाधक ऐसे निर्माण जिन्हें निगम द्वारा बार-बार बाधक हटाने के संबंध में सूचना पत्र जारी किए गए, इसके विपरीत भी बाधक नहीं हटाने पर आयुक्त द्वारा रिमूवल कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

Leave a Comment