- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
- Disney+ Hotstar announces Power of Paanch - a tale of friendship and beyond releasing from 17th January, 2025 onwards
- डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखिये दोस्तीा और उसके बाद के सफर की दिलचस्प कहानी – पावर ऑफ पाँच!"
- डॉ. एके द्विवेदी ने मप्र के मुख्यमंत्री को अपनी नई किताब की पहली प्रति भेंट की
- स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधारों का मजबूत आधार बनेगी "एक राष्ट्र, एक चिकित्सा पद्धति" नीति
अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी लम्बे समय बाद मुंबई लौटी, जिसके बाद उनके ही डॉगी ने किया उनपर कुछ इस तरहे हमला, देखे ये वायरल वीडियो।
अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी लम्बे समय के बाद मुंबई में कदम रख चुकी है और इस बार लौटने के बाद उनके ही एक फॅमिली मेंबर ने किया उनका कुछ इस तरहे स्वागत। दरअसल जॉर्जिया एंड्रियानी पिछले साल दिसंबर महीने में अपने कुछ प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दुबई गयी हुई थी जहाँ से उनके कुछ डांस वीडियो और पिक्चर ख़फ़ी वायरल हुए थे, दुबई में अपनी शूटिंग ख़तम करके अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी अपने देश इटली गयी हुई थी, जॉर्जिया लॉकडाउन के बाद पहेली बार अपने फॅमिली से मिली जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जॉर्जिया सोशल मीडिया पर ख़फ़ी एक्टिव रहती है और आये दिन ट्रेंडी वीडियो और पिक्चर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है, अब तक उन्हें इंस्टाग्राम पर 396K लोग फॉलो कर रहे है और हर दिन ये नंबर बढ़ते जा रहा है।
आपको बता दे की अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी ४ महीने १५ दिन के बाद मुंबई लौटी है और कोरोना के बढ़ते केसेस और सभी की सुरक्षा को देखते हुए घर जाने से पहले अभिनेत्री ने एयरपोर्ट से सीधा अपने आपको इंस्टीटूशनल क्वारंटाइन कर लिया था, और जब उनका ये क्वारंटाइन खतम हुआ तो वो अपने घर गयी और घर जाते ही जो शख्स उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था उन पर टूट पड़ा, ये कोई और नहीं बल्कि जॉर्जिया एंड्रियानी का डॉगी हूगो खानड्रियानी है, इस बात का पता हमे जॉर्जिया के सोशल मीडिया के जरिये चला जहाँ पर उन्होंने ये वीडियो अपलोड किया और कैप्शन में लिखा है, ” @hugo.khandriani और मामा का पुनर्मिलन, ४ और आधे महीने के बाद”.
https://www.instagram.com/reel/CNj78cXFXOV/?igshid=1dvthku8b5vno
इस वीडियो में हम देख सकते है की जैसे ही हूगो जॉर्जिया को देखता है, वो अपनी ख़ुशी और उत्साह को संभल नहीं पता है और अपनी मम्मा पर खुद पड़ता है जिसके बाद हूगो, जॉर्जिया को खूब प्यार करने लगता है, जॉर्जिया भी कई महीनो के बाद अपने चहेते से मिलकर ख़फ़ी इमोशनल और खुश नज़र आयी। क्या आपको पता है की जॉर्जिया के डौगी हूगो का एक इंस्टाग्राम पेज भी है जिसपर जॉर्जिया खुद पोस्ट करती है।
जॉर्जिया एंड्रियानी श्रेयस तलपड़े के अपोजिट “वेलकम टू बजरंगपुर” में नज़र जल्द ही नज़र आएँगी।