स्कूल का पहला दिन, बच्चों की संख्या रही कम

इंदौर. कोरोना के कारण बंद स्कूल लगभग 16 महीने बाद खुले और उनमें रौनक लौट आई है. सरकार के आदेश के बाद 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह क्लास रूम बच्चों के लिए खोल दिए गए. हालांकि पहले दिन तैयारी पूरी नहीं होने से कई स्कूलों ने बच्चों को नहीं बुलाया. वहीं, जो स्कूल खुले भी वहां बच्चों की संख्या कम ही रही.

स्कूल के पहले दिन की शुरुआत कुछ ज्यादा उत्साह वाली नहीं रही. कई स्कूल तो तैयारी नहीं होने से खुले नहीं. लेकिन जो खुले वहां बच्चों का इंतजार होता रहा. सरकारी हो या प्राइवेट सभी स्कूलों में बच्चे काफी कम संख्या में पहुंचे. कुछ स्कूलों ने तो बच्चों के ज्यादा नहीं आने से जल्द छुट्टी कर दी. स्कूल प्रबंधन का कहना था कि पहला दिन होने और बारिश के कारण बच्चों की संख्या में कमी आई है. अगले सत्र में यह संख्या बढ़ेगी. ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन क्लास भी चलती रहेगी.

Leave a Comment