- Did you know Somy Ali’s No More Tears also rescues animals?
- Bigg Boss: Vivian Dsena Irked with Karanveer Mehra’s Constant Reminders of Family Watching Him
- Portraying Diwali sequences on screen is a lot of fun: Parth Shah
- Vivian Dsena Showers Praise on Wife Nouran Aly Inside Bigg Boss 18: "She's Solid and Strong-Hearted"
- दिवाली पर मिली ग्लोबल रामचरण के फैन्स को ख़ुशख़बरी इस दिन रिलीज़ होगा टीज़र
इंदौर के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा: शिवराज
किसी ने मालवी पगड़ी पहना कर, किसी ने किसान का हल देकर, तो किसी ने कदा देकर आत्मीय स्वागत किया
इंदौर. मध्यप्रदेश के जननायक, जन-जन के लाडले, विकास पुरूष, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के आज इंदौर पहुंचने पर इंदौर की जागृत जनता व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का भव्य, आत्मीय व अदूभत स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान इस अवसर पर संबोधित करते हुए ऐसे भव्य स्वागत, मैं कभी भी नहीं भूल पाऊंगा, अभिभूत हूं इंदौर की जनता के ऐसे स्वागत व व्यार को पाकर। मेरे सपनो के शहर इंदौर के विकास में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा। यात्रा मार्ग पर कोई घर ऐसा नहीं थी, जहां पर फूल नहीं बरसाये गये हो। आपने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, वो जनता से चर्चा करके बनाई हैं, जनता के सुझावों के आधार पर बनाई हैं।
मध्यप्रदेश में चौथी बार भाजपा सरकार बनने के बाद हर साल एक रिपोर्ट कार्ड के साथ शिवराजजी जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे की जनता के सुझावों को मूर्त रूप देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। आपने ने कहा कि जनता की, जनता के लिए, जनता के हितों के लिए काम करने वाली सरकार के रूप में भाजपा सरकार काम कर रही है। उन्होंने पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले समय में भी भाजपा की सरकार प्रदेश को समृद्ध बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी और जनता के सुझावों पर अमल करने का काम करेगी।
आपने ने कहा कि 2003 के समय मध्यप्रदेश को बीमारू प्रदेश कहा जाता था। विकास को लेकर भविष्य की कल्पना के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। मध्यप्रदेश की सड़कें, बिजली और पानी को लेकर बात होती थी तो संकोच और शर्म का अनुभव होता था।
लेकिन आज हम अगर गर्व के साथ यहाँ खड़े हैं तो इसका एक मात्र कारण मध्यप्रदेश की जनता का भाजपा को दिया आशीर्वाद है। भाजपा की सरकार ने इन 15 वर्षों में जो विकास किया है वह भूतो न भविष्यति है। देश में आज मध्यप्रदेश की गिनती उन राज्यों में होती है जिसने तेजी से विकास किया और विकास के मामले में सिर्फ सड़कें, बिजली ही नहीं बल्कि आजादी के 60 साल बाद भी न्याय की प्रतीक्षा कर रहे व्यक्ति का आर्थिक सामाजिक उत्थान का काम एक जुनून के रूप में किया है।
आपने ने कहा कि हमारी सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई और लागू की हैं, वे जनता से मिले सुझावों के आधार पर ही बनी हैं। लाड़ली लक्ष्मी से लेकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तक और तीर्थ दर्शन योजना से लेकर संबल तक, सभी योजनाओं की जड़ में लोगों से मिले सुझाव ही हैं। इसके लिए हमने समाज के हर वर्ग की महापंचायतें और सम्मेलन किए और उनकी राय जानी। उसी के आधार पर योजनाएं बनाईं।
विधानसभावार भव्य व अदभूत स्वागत
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवगीय, संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह चावड़ा, यात्रा के संभागीय प्रभारी श्री बाबूसिंह रघुवंशी व नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा सभी विधानसभाओं में पूरे समय यात्रा मार्ग पर उपस्थित रहकर साथ चल रहें।
विधानसभा राऊ के वैशाली नगर से प्रांरभ हुई। जहां पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, श्री मधु वर्मा, श्री अभिषेक बबलू शर्मा, श्री ओमप्रकाश यादव, श्री मोहित संतोष वर्मा ने नेतृत्व में अनेक मंचों से वैशाली नगर से लेकर अन्नपूर्णा पानी की टंकी तक भव्य स्वागत किया।
विधानसभा क्षेत्र 4 में महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ के नेतृत्व में लालबाग गेट से यात्रा प्रारंभ हुई बाराभाई, माहेश्वरी स्कूल, छत्रीबाग, दुर्गा चौराहा, नरसिंह बाजार, सीतला माता बाजार, गोराकुण्ड तक जगह-जगह मंच लगाकर अद्भूत, भव्य, नवाचार के साथ स्वागत किया गया। इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी के नेतृत्व मेंं पढ़रीनाथ व गौराकुण्ड चौराहा पर बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों के साथ बड़ा मंच लगाकर व कमल का फूल देकर आत्मीय स्वागत किया।
विधानसभा क्षेत्र 1 में विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में गोराकुण्ड से यात्रा प्रारंभ हुई और बडागणपति, सुभाष मार्ग, गोल मंदिर, जिन्सी चौराहा, जुना रिसाला तक जगह-जगह अनेक मंचों से स्वागत किया गया। प्रारंभ में विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता ने बड़ा कमल का फूल देकर शिवराजजी की आगवानी की। नगर मंत्री श्री गोलू शुक्ला के द्वारा बडे मंच लगाकर बड़ी संख्या में उपस्थिति कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।
विधानसभा क्षेत्र 3 में विधायक सुश्री उषा ठाकुर एवं नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा के नेतृत्व में इमली बाजार चौराहा से यात्रा प्रारंभ हुई और इमली बाजार, राजबाड़ा, आड़ा बाजार, पढरीनाथ चौराहा, गौतमपूरा, चन्द्रभागा पुल से कलालकुई मस्जिद, रावजी बाजार थाना, लाल मंदिर, गाडी अडड्ा तक अनेक मंचों से जगह-जगह स्वागत किया गया। साथ ही नगर उपाध्यक्ष श्री कमल वाघेला एवं वरिष्ठ नेता श्री गोविन्द मालू नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री शिवराजजी का अनेक मंचों से भव्य स्वागत किया गया।
विधानसभा क्षेत्र 5 में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया के नेतृत्व में पंचम की फेल से यात्रा की शुरूआत हुई जो अमरटेकरी, नेहरू नगर रोड़ नं 9, जगजीवन राम नगर, अनूप टाकीज तक जगह-जगह अनेक मंचों से स्वागत किया गया। नगर महामंत्री श्री मुकेशसिंह राजावत ने अनेक मंचों से स्वागत किया एवं नगर उपाध्यक्ष श्री नानूराम कुमावत के नेतृत्व में अनेक मंचों से स्वागत हुआ।
विधानसभा क्षेत्र 2 विधायक श्री रमेश मेंदोला के नेतृत्व में चन्द्रगुप्त चौराहे से यात्रा प्रारंभ हुई हीरा नगर मेनरोड, अभिनंदन नगर मेनरोड से खाती समाज की धर्मशाला से गोरी नगर से खातीपूरा चौराहा, मां कनकेश्वरी देवी मंदिर परदेशीपूरा, रोड़ नं. 8 से रोड़ 5 परदेशीपूरा, डमरू उस्ताद चौराहा पर यात्रा का समापन हुआ। जहां पर विधायक रमेंश मेंदोला के नेतृत्व में अनेक मंचों से भव्य, अदभूत व आत्मीय स्वागत हुआ।
झलकिया :-
ऽ रथ राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाशजी विजयवर्गीय, संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह चावड़ा, यात्रा के संभागीय प्रभारी श्री बाबूसिंह रघुवंशी एवं नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा पूरे समय उपस्थित थे।
ऽ महापौर मालिनी गौड के नेतृत्व में जगह-जगह वंदन द्वार लगाये गये थे।
ऽ विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता ने हेडेलिक के माध्यम से माला ऊपर लाकर शिवराजसिंहजी, श्री कैलाशजी के गले में पहनानाई गई।
ऽ सुश्री उषा ठाकुर के नेतृत्व में छोटी-छोटी को मंच पर उपस्थित होकर ‘‘चंदा मामा से प्यारे मामाजी’’ बोलकर स्वागत कराया।
ऽ इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी ने गोरा कुण्ड चौराहे पर बड़ी संख्या में समाजजनों के साथ स्वागत व सम्मान किया।
ऽ छोटी-छोटी बालिकाएं रथ के आगे गरबे खेलते हुए में चल रही थी।
ऽ व्यापारिक बंधुओं ने रविवार की छुटटी होने के बाद भी अपने प्रतिष्ठान खुले रहे जगह-जगह मंच लगा कर भव्य स्वागत किया।
ऽ क्षेत्र 1 में कन्यादान योजना में जिन्होनें ने लाभ लिया है उन वर वधुओं ने एक साथ शिवराजजी का मंच से स्वागत किया।
ऽ श्री गोलू शुक्ला ने अपने मंच के पास बडे-बडे अनार जलाकर भव्य स्वागत किया।
ऽ क्षेत्र 1, 4, व 3 नम्बर में अल्पसंख्यक मोर्चा के भाईयों के द्वारा बड़े-बडे मंच लगाकर शिवराजजी एवं कैलाशजी का भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।
ऽ प्रदेश पैनेलिस्ट श्री जयप्रकाश मूलचंदानी ने समाजजनों के साथ मंच से भव्य स्वागत किया।
ऽ शिवराजजी को कहीं पर किसान का हल देकर स्वागत किया, तो कहीं पर कधा देकर स्वगात किया।
ऽ पूरे यात्रा मार्ग पर दोनों साईड इंदौर की जनता खचाखच भरी हुई थी, शिवराजजी के झलक पाने के लिये लालाईत थी और सभी ने आत्मीय स्वागत किया।
ऽ पूर्व महापौर श्रीमती उमाश शशि शर्मा, श्रीमती मंजू माखीजा ने भव्य स्वागत किया गया।
ऽ यात्रा के दौरान साड़ियों की दुकानों पर भगवा साड़ियों से श्रृंगार किया गया।
यात्रा में प्रमुख रूप से, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजवयवर्गीय, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे, लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष श्री बाबूसिंह रघुवंशी, संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह चावड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा, महापौर श्रीमती मालिनी गौड, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रमेश मेंदोला, सुश्री उषा ठाकुर, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री जीतू जिराती, श्री बालकृष्ण अरोरा, इ.वि.प्रा अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री सर्वेश तिवारी, श्री सूरज केरो, महामंत्री श्री मुकेशसिंह राजावत, श्री गणेश गोयल, श्री घनश्याम शेर, उपाध्यक्ष श्री कमल वाघेला, श्री बबलू शर्मा, श्री हरप्रीतसिंह बक्षी, श्री जयंत भीसे, श्री जयदीप जैन, श्री नानूराम कुमावत, श्री सुमित मिश्रा, श्री सोनू राठौर, श्री गुलाब ठाकुर, श्री गोलू शुक्ला, श्री संदीप दुबे, श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती शैलजा मिश्रा, श्रीमती जयश्री जातेगांवकर, श्रीमती सविता पटेल, श्रीमती सविता अखण्ड, श्रीमती गायत्री गोगडे, श्री मुकेश मंगल, श्री कमल वर्मा, श्री देवकीनंदन तिवारी, श्री नितिन शर्मा, डॉ. उमाशशि शर्मा, श्रीमती अंजू माखीजा, श्री मनस्वी पाटीदार, श्री प्रकाश राठौर, श्रीमती पदमा भोजे, डॉ. श्रद्धा दुबे, श्रीमती ज्योति पंडित, श्री विजय मालानी श्री मंजूर एहमद, श्री राजेश शिरोड़कर, श्री विनोद पारगी, श्री वासुदेव पाटीदार, श्री मयुरेश पिंगले, श्री रोहित चौधरी, श्री राजेश शर्मा, श्री विजय बिंजवा, श्री रमाकांत गुप्ता, श्री हरिहर पाण्डे, श्री सुजानसिंह शेखावत, श्री अवधेश शुक्ला, श्री ब्रजेश शुक्ला, श्री सचिन मौर्य, श्री शिव कौल, श्री प्रीतम लूथरा, श्री महेश कुकरेजा, श्री सुनील वर्मा, श्री दिनेश सोनगरा, श्री नंदकिशोर पहाडिया, श्री मंदीपसिंह बाजवा, श्री नारायण पटेल, श्री विजय मालानी सहित पार्षद, मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग, मंडल, वार्ड के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।