- Mandira Bedi Steps Into Mental Health Advocacy
- सीरत कपूर ने अपनी नई फिल्म ‘जातस्य मरुणुम ध्रुवम्’ के प्रमोशन की शुरुआत की, बोल्ड अंदाज में कहा “इट्स शो टाइम”
- Seerat Kapoor Kicks Off Promotions with a Bold “It’s Showtime” for Jatasya Marunum Dhruvum
- “More than 50 Actors Refused Me for the Lead Role” – Director Manpreet Singh Dhami Opens Up About his film ‘His Story of Itihaas’
- "डांस मुझे सच्चे दिल से खुश करता है," डांस के सफर पर बोलीं डेलबर आर्या
नेपोटिसम नहीं, अपनी मेहनत पर विश्वास करते हैं चन्दन रॉय सानयाल

बॉलीवुड की गलियारों में आये दिनो नेपोटिसम का मुद्दा उभारा जाता है, हिंदी सिनेमा के कई नामचीन हस्तिया इसका शिकार हुई हैं पर बॉलीवुड में ऐसे भी कई अभिनेता हैं जिन्हे नेपोटिसम से ज़्यादा अपनी मेहनत और काबिलियत पर विश्वास करते हैं, हम यहाँ बात कर रहे हैं हवा बदले हसु के अभिनेता चन्दन रॉय सान्याल की।
नेपोटिसम के इस मुद्दे पर चन्दन रॉय सानयाल का मानना है की “मैं भाई भतीजावाद पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करता मैं ये समझता हूँ की यदि आप में काबिलियत है और आप मेहनती हैं तो आप की यह मेहनत एक न एक दिन ज़रूर रंग लाएगी. इंडस्ट्री में लम्बे समय तक टिके रहने के लिए मेरा यही मूल मंत्र है.
चन्दन का यह भी मानना है की “आज इंडस्ट्री में हर किसी को काम मिल रहा है पर हकीकत तो यह है की आपको पहला मौका भले ही मिल जाये पर आप अपने काम और काम के प्रति अपने लगन के बल पर ही इस इंडस्ट्री में लम्बे समय तक टिक सकते हैं.और इसके कई उदाहरण हमारे सामने हैं.
चन्दन की वेब सीरीज़ ‘हवा बदले हसु’ पर्यावरण पर आधारित साई फाई थ्रिलर है जिसमें सोशल कॉमेडी और विज्ञान से संबंधित साजिशों का दर्शाया गया है।