- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
जवाहर से चन्द्रभागा ब्रिज तक सड़क निर्माण में बाधक मकानों के हटाने की कार्यवाही का एक चरण पूर्ण
इंदौर. जवाहर ब्रिज से चन्द्रभागा ब्रिज तक मास्टर प्लान की प्रस्तावित 24 मीटर सड़क निर्माण में बाधक परिवारों के व्यवस्थापन एवं मकानों के हटाने की कार्रवाई का एक चरण पूर्ण हुआ. कुछ मकान जो शेष थे उन्हें आज हटाने की कार्रवाई की गई.
आयुक्त एवं कार्यपालक निदेशक स्मार्ट सिटी सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि आज तक कुल 209 लोगो ने राशि रुपये 45.0 लाख जमा किये. 5 मकान जो आधे आधे टूटे शेष थे उन्हें आज हटाने की कार्यवाही की गई. आज जवाहर ब्रिज से महल कचहरी तक के जो मकान पूरे सड़क चौड़ाई में आ रहे थे उन्हें हटा दिया गया है.
उक्त लम्बाई में जवाहर ब्रिज से महल कचहरी द्रष्टिगोचर हो गयी है. अब जो मकान आंशिक रूप से सड़क चौड़ाई में आ रहे है उनका माप लेकर ब्रेकर से कट लगा कर सावधानी पूर्बक हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इससे भवन स्वामियों को कोई हानि न हो.
सोशल इंजीनियरिंग का प्रशंसनीय उदाहरण
सुश्री पाल ने बताया कि उक्त सड़क पर बाधक मकानों के हटाने की कार्यवाही रिमूवल की वास्तविक कार्यवाही नहीं होकर जनता के सहयोग से सोशल इंजीनियरिंग का प्रशंसनीय उदाहरण है. यह कार्य साउथ तोड़ा की बस्ती के प्रभावित लोगों के सहयोग से ही शांतिपूर्वक सम्भव हुआ है.
अगली कार्रवाई मच्छी बाजार में
सुश्री पाल ने बताया कि इसके बाद मच्छी बाजार के नदी किनारे की बस्ती के व्यवस्थापन की कार्यवाही की जावेगी । वहाँ के निवासियों की बड़ा बागड़दा /बुडानिया में निर्मित सर्व सुविधायुक्त आवासीय इकाइयों में विस्थापित किया जाएगा. साउथ तोड़ा में सड़क निर्माण हेतु शीघ्र ही कार्य योजना बना कर कार्य समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाएगा.