लैपटाप पाकर प्रसन्न हुए दिव्यांग

प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हितग्राहियों को किया लाभ वितरण

इंदौर. प्रदेश सरकार गरीबों, महिलाओं और दिव्यांगों के कल्याण को केंद्रित कर योजनाएं बना रही है. इनका लाभ भी इस वर्ग को मिल रहा है.
यह बात ज़िले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कही. प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा ने आज इन्दौर में सामाजिक न्याय विभाग, कृषि विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ वितरण किया.

कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, विधायक रमेश मेंदोला, सुदर्शन गुप्ता, मनोज पटेल, मधु वर्मा, गौरव रणदिवे तथा कलेक्टर मनीष सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया कि इन्दौर में 86 दिव्यांगों को लैपटॉप का वितरण किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में आज यहाँ 26 युवाओं को लैपटाप दिया जा रहा है.

प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उस अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है, जिसमें समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति का कल्याण ही सरकार का लक्ष्य माना गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग संज्ञा देकर समाज में विशेष व्यक्तियों का मान-सम्मान बढ़ाया है.

कार्यक्रम में लैपटाप पाकर युवा प्रसन्न नजर आये. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को स्वयं के कुटीर उद्योग शुरू करने के लिए ऋण पत्र सौंपे गए वहीं कृषि विभाग द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण कराया गया।

Leave a Comment