- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
इंदौर को मिले 3,648 रेमडेसिविर इंजेक्शन
एयरपोर्ट पहुंचे 12 हजार इंजेक्शन, स्टेट प्लेन और हेलीकॉप्टर से प्रभावित जिलों में भेजे
इंदौर. रविवार की दोपहर मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदों की एक नयी किरण लेकर आई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अत्यावश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में आज इंदौर एयरपोर्ट में रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक बडी खेप पहुँची.
प्रदेश को आज रेमडेसिविर इंजेक्शन के 125 बॉक्स प्राप्त हुए जिनमे कुल 12 हजार इंजेक्शन है. रेमडेसिविर को जिलों में पहुंचने में कोई विलंब ना हो, इसके लिए स्टेट प्लेन और हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन्हें प्रभावित जिलों तक आवश्यकतानुसार पहुंचाया गया. संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 125 बॉक्स में से चौपर के माध्यम से 25 बॉक्स भोपाल, 4 बॉक्स होशंगाबाद और 5 बॉक्स सागर पहुंचाए गए।
इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 10 बॉक्स ग्वालियर, 01 बॉक्स चंबल, 04 बॉक्स रीवा, 03 बॉक्स शहडोल और 21 बॉक्स जबलपुर पहुंचाये गए। रोड ट्रांसपोर्ट के द्वारा14 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए जाएंगे और 38 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे गए हैं. इसमें 3,648 इंजेक्शन है.