- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
इंदौर. आशंकित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये इंदौर जिले को ऑक्सीजन उत्पादन के क्षेत्र में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. जिले में 44 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है. इसमें से लगभग आधे अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो चुकी है. शेष अस्पतालों में तेजी से ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का कार्य चल रहा है.
इन्हीं कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिये गठित समिति के अध्यक्ष मधु वर्मा एवं समिति सदस्य अपर कलेक्टर अभय बेडेकर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिये चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर निर्देश दिये दिये गये कि निर्माणाधीन प्लांट का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए. समिति ने आज गीता भवन अस्पताल, पी.सी. सेठी शासकीय चिकित्सालय एवं विशेष जुपिटर हॉस्पिटल का दौरा कर लगाए गए ऑक्सीजन संयंत्र का भौतिक निरीक्षण किया. अस्पताल प्रबंधन को सब्सिडी एवं रखरखाव संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.