- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
आईफोन स्टोर से लाखों के मोबाइल चोरी
इंदौर. एमजी रोड स्थित आई फोन स्टोर से चोर 3 लाख नकदी सहित लगभग 65 से अधिक मोबाइल चुरा ले गए. चोरी गए मोबाइल की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. लगभग आठ नकाबपोशों ने अलसुबह वारदात को अंजाम दिया. ये घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
शहर मुख्य मार्ग और पॉश इलाके एमजी रोड स्थित आई फोन कंपनी के अधिकृत शोरूम इंस्पायर पर चोरों ने देर रात धावा बोलकर लगभग 50 लाख से ज्यादा के मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया. घटना अल सुबह लगभग 4 बजे हुई, वहां पहुंचे 8 बदमाशों ने शोरूम का शटर उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार चोरी करने आये 8 नकाबपोश बदमाशों में से 6 शोरूम के बाहर रुके, जबकि 2 बदमाश स्टोर में घुसकर वहां से मोबाइल बैग में भरकर निकले. बैग में अधिक से अधिक मोबाइल भरे जा सकें, इसके लिए बदमाश डिब्बो से मोबाइल निकालकर बैग में भरे, साथ ही चोर शोरूम में रखे करीब 3 लाख रुपए भी ले भागे.
शोरूम पर सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात है, लेकिन घटना के वक्त वह पीछे की ओर सो रहा था, इस वजह से उसे भी चोरी की वारदात की भनक तक नहीं लगी. बदमाशों की ये हरकत स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें 2 नकाबपोश बदमाश स्टोर के अंदर बैग में मोबाइल भरते नजर आ रहे हैं. यहां यह उल्लेखनीय है कि एप्पल स्टोर के सामने ही कई ज्वैलर्स के शोरूम हैं, वहां भी गार्ड्स तैनात रहते हैं. बावजूद इसके इस घटना की भनक किसी को नहीं लगी. पुलिस की रात्रि गश्त पर भी इससे सवालियो निशान खड़े हो गये हैं.