- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
नेहा कक्कर ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू
लाइन कंसर्ट में जमकर थिरके युवा
इंदौर. चुलबुली सी नेहा कक्कर की मधुर आवाज का हर कोई दीवाना है. आज इंदौर के विद्यासागर स्कुल में नेहा कक्कर के लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया जिसमे उन्होंने एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति दी और श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया.
नेहा ने मनाली ट्रांस से शुरुवात की. उसके बाद श्रोताओ की फऱमाइश पर एक के बाद एक गीत गए. कन्सर्ट का क्रेज़ इतना जबरदस्त था कि लोगों ने समय से पहले ही विद्यासागर ग्राउंड पर पहुचना शुरू कर दिया था नेहा कक्कर की आवाज ने इन्दौरेवासियो को ना केवल साथ गुनगुनाने के लिए प्ररित किया बल्कि साथ में थिरकने को भी मजबूर कर दिया.
शो का मजा जब और दुगना हो गया जब नेहा ने स्टेज से ही लोगो के हुजूम के साथ सेल्फ़ी ली. युवा वर्ग न केवल नेहा की आवाज के दीवाने है बल्कि नेहा की स्टाइल के भी लाखो लोग दीवाने है. नेहा का मनाना है की अच्छा संगीत वही है जो लोगों को पसंद आये .नेहा को नये और पुराने दोनों गीत पसंद है.