- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
अंतर विद्यालयीन रैपिड शतरंज स्पर्धा नित्यता, अक्षत व आदित्य बने चैंपियन
इंदौर. न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीन आमंत्रण रैपिड चेस चैंपियनशिप में नित्यता जैन, अक्षत जिंदल, आदित्य गुप्ता व पुरुषार्थराज सिंह सहित अन्य खिलाडिय़ों ने विजेता होने का गौरव अर्जित किया.
स्पर्धा के तीसरे व अंतिम दिन छह चक्रों की समाप्ति के बाद 18 वर्ष बालिका वर्ग में डीपीएस की नित्यता जैन को पहला, शिशुकुंज की शील कटारिया को दूसरा तथा एमरल्ड की संयुक्ता शर्मा को तीसरा स्थान मिला. इसी वर्ग के बालक वर्ग में चोइथराम के अक्षत जिंदल विजेता रहे.
एमराल्ड के अभिराजसिंह दूसरे तथा शिशुकुंज के ध्रुव टंडन तीसरे स्थान पर रहे. 14 वर्ष बालक वर्ग में चोइथराम के आदित्य गुप्ता तथा बालिका वर्ग में शिशुकुंज की वर्षिता जैन विजेता बनी. द्वितीय स्थान युग कटारिया व इशिका नीमा को मिला।
12 वर्ष बालिका वर्ग में सेंट रेफियल्स की सायमीरा चोपडे पहले, सत्यसाई की तनवी चांडक दूसरे तथा चोइथराम की सुहानी जैन तीसरे स्थान पर रही. इसी वर्ग के बालक वर्ग में एमरल्ड के पुरुषार्थराज सिंह विजेता तथा सत्यसाई के चिदेश जैन उपविजेता रहे. प्रोग्रेसिव के नव्य गोयल तीसरे स्थान पर रहे।
स्पर्धा के पुरस्कार एनडीपीएस के प्राचार्य विंस्टन गोमेज, डायरेक्टर गोपाल मारवाल, प्रबंधक डी.एम. ठोकर, उपप्राचार्य चंद्र्रेश शाह तथा आल इंदौर चेस एसोसिएशन के सचिव पीयूष जमींदार के आतिथ्य में वितरित किए गए.