- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
नुक्कड़ नाटक से दिए सामाजिक संदेश
इंदौर. श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एम्स द्वारा संचालित वार्षिक प्रबंधन शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग सामाजिक गतिविधियों व प्रबंधन शिक्षा के माध्यम से 30 से अधिक सामाजिक सरोकार के कार्य किये गए जिसमे संस्था के शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया. इस आयोजन के दौरान संस्था संचालक डॉ. राजीव शुक्ला द्वारा ग्रामीण क्षैत्र में नुक्कड़ नाटक द्वारा सामाजिक संदेश और इंदौर टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से कार्य किये गए.
आयोजन के अंतर्गत आज वैष्णव संस्थान के छात्रों द्वारा इंदौर जिले के अलग-अलग गांवों में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया एवं गुरान और सुहाणा गांव में नि:शुल्क सवास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जो प्रोफेसर प्रगती तोमर के देख रेख में संपन्न हुए। वहीं संस्थान के अंदर प्रबंधन के छात्रों द्वारा प्रोफेसर मोनिका सेनी के मार्गदर्शन में विभिन्न वस्तुओं का विक्रेय प्रबंधन किया गया. इसी के साथ प्रोफेसर प्रशांत शिद्दे द्वारा शनिवार को मशहूर गीतकार किशोर कुमार जन्म दिवस के उपलक्ष्य में संगीत निशा का आयोजन कॉलेज के ओडीटोरियम में किया गया.
प्रबंधन के गुर सिखाए
प्रबंधन विभाग के अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों की सहभागिता के साथ आज वृद्धाश्रम में दान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, केन्सर जागरुकता अभियान, योगा जैसे कार्य किये गए. इस आयोजन के माध्यम से एम्स और श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय द्वारा आम-जन को जागरुक करने और छात्रों को प्रबंधन के गुर सिखाने के उद्द्ेश्य से अनेक गतिविधियां संचालित की जाती है एवं उसमें काफी सफलता प्राप्त हो रही है. इस आयोजन के समापन अवसर पर संस्था के कुलपति डॉक्टर उपेन्दर धर ने आभार माना.
चित्र- वैष्णव