चाय से जुड़े कुछ ज्योतिष तत्व

डॉ श्रद्धा सोनी, वैदिक ज्योतिषाचार्य, रतन विशेषज्ञ

गरम गरम चाय.. आईये… आज थोड़ी चाय हो जाये.. लेकिन चाय और जयोतिष का कनेक्शन पहेले देखते हैं । फिर चाय…

अपनी जन्म कुंडली में दूसरे भाव से भोजन तृप्ति,भूख की अनुभूती, खानपान,जीभ, दांत,गला, ये सब चीजे देखी जाती है। ये स्थान की राशि और ये स्थान में बैठे हूऐ ग्रह के उपर से व्यकित को खाने में कौन सी चीज अचछी लगती है, उसको कौन सी चीज सबसे जयादा पसंद है वो हम देख सकते है।

जब दूसरे स्थान में जलतत्व की राशि ककॅ, वृश्रिक और मीन हो तथा ये स्थान पर शुक्र बैठा हो तो उन लोंगो को चाय बहुत पसंद आती हैं । बात-बात में बार बार चाय पीते रहेते है। और ऐक बात ये लोग मीठाई के शौकीन होते है और अलग अलग होटॅल में वेरायटी खाना पसंद करते है। डॅकोरेटीव चीजें जयादा पसंद करते है।दो तीन चीजे उसे खाने में चाहीये ।अब चाय के जो शौकीन हैं उस के बारे में ये भी केह सकते है.

ऐ वैध, हकीम जाओ दुनिया में मेरी कोई दवा नही
मैं चाय का बिमार हूँ ,दूजी बिमारी कोई नही

कुंडली में अगर दूसरे भाव में निम्न ग्रह हो तो कैसी चाय और कैसा चाय का कप पसंद करेगा ??

1 सूर्य है तो विशाल और राजसी कप पसंद करेगा और उसको गरम चाय ही चाहिए ।

2 चंद्र है तो सीलवर कलर,(रुपेरी) का कप पसंद करेगा और उसे थोड़ी ठंडी चाय भी चलेंगी ।

3 मंगल दूसरेभाव में है तो उसको एकदम गरम चाय और साथ में कुछ तिखा और चटपटा नास्ता भी लगेगा ।

4 बुध वाले को आप जैसी भी चाय दे दो और कोई भी कप में दे दो वो फरीयाद नहीं करेगा ।चाहे उसमें इलायची डालो या ना डालो।

5 गुरू वाले बड़ा कप और केसर वाली चाय पसंद करेंगे ।वो बड़ा घूट लेते हैं तो दो कप दिजीये ।वो खुश हो जायेगा।

6 शुक वाले को तो इलायची डालकर ही देना पड़ेगा। और डेकोरेटिव कप में पेश करें।

7 शनि वाले को तो ठंडी भी चलेंगी ।खास कोई चोइस नहीं ।आप गरम देंगे तो भी वो ऐसे ही पड़ी रहेगी ।वो बाद में ही पीयेगा ।

8 राहु वाले को तीन घंटे पहले बनाई हुई चाय भी गरम करके दो तो भी वो पी लेगा।

9 केतु वाले को टूटेफूटे कप में दो तो भी चलेंगी ।वो समझेगा चाय तो मिली।

Leave a Comment