- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
व्यापारी वर्ग की सफलता के लिए जो लचीलापन आवश्यक है वह हमारे संस्कारों में
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बृज मैत्री बिजनेस एक्सपो 2024 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया
इंदौर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर में बृज मैत्री बिजनेस एक्सपो 2024 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। बृज मैत्री बिजनेस एक्सपो 2024 बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट का आयोजन 28-29 सितंबर 2024 को अभय प्रशाल इंदौर में आयोजित किया जा रहा हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बृज मैत्री बिजनेस एक्सपो 2024 बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट अपने आप में नवाचार के नैसर्गिक गुण को बढ़ाने और समाज के अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने की श्रेणी में एक अच्छा प्रयास हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की सभी गतिविधियों के सुसंचालन में व्यापारी वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास हेतु उनकी दूर दृष्टि और स्टार्टअप इंडिया जैसे प्रोग्राम के कारण भारत की अर्थव्यवस्था अपने नए आयाम को छू रही है ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत की उद्यमशीलता का ऐतिहासिक महत्व है। इतिहास में भी भारत के उद्यमी वर्ग और व्यापारी वर्ग के कारण ही भारत का व्यापार फला फूला था और विश्व में सोने की चिड़िया कहलाता था। यह हमारे संस्कार ही है जो उद्यमशीलता को बनाए हुए है। व्यापारी वर्ग की सफलता के लिए जो लचीलापन आवश्यक है वह हमारे संस्कारों में सम्मिलित होने के कारण भारतीय व्यापार विश्व पटल में एक अलग अनूठी पहचान स्थापित करता हैं। अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन को बधाई देता हूं कि निश्चित ही यह एक्सपो व्यापारी वर्ग के उत्थान में अपनी भागीदारी निभाएगा।
अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री जिनेश्वर जैन द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अवगत कराया गया कि बृज मैत्री बिजनेस एक्सपो का उद्देश्य स्टार्टअप से लेकर स्थापित निगमों तक सभी आकार के व्यवसायों के बीच सार्थक संबंधों को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में 76 से अधिक प्रदर्शक और 140 समूह शामिल होंगे जो बीटूबी और बीटूसी इंटरैक्शन और स्टार्टअप के लिए नई व्यावसायिक संभावनाओं को उजागर करने के लिए एक अनूठा स्थान प्रदान करेंगे।
राष्ट्रीय मार्गदर्शक फेडरेशन श्री दीपक जैन (टीनू) द्वारा बताया गया कि नवाचार और विकास पर मजबूत फोकस के साथ एक्सपो में स्टार्टअप कॉन्क्लेव में उद्योग के विशेषज्ञों और जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में व्यावहारिक सत्र शामिल उपस्थित लोगों को अपने व्यवसाय को अगले स्तर पर ले जाने के लिए व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और रणनीति प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, बृज मैत्री बिजनेस एक्सपो 2024 महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो उन्हें अपनी प्रतिभा और नवाचार दिखाने के लिए एक समर्पित मंच प्रदान करता है। एक्सपो को सभी उपस्थित लोगों के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करने, लीड उत्पन्न करने और नए सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक स्थान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री गोलू शुक्ला, श्री गौरव रणदीवे, फेडरेशन के सदस्य एवं एक्सपो के व्यापारीगण उपस्थित रहे।
एक्सपो स्टोरीज
वेब सीडर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
वेब सीडर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड एक वैश्विक तकनीकी कंपनी है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कस्टम वेब डेवलपमेंट और हाइब्रिड एप्लीकेशन डेवलपमेंट में विशेषज्ञता रखती है। इंदौर, दुबई और लंदन में कार्यालयों के साथ, हम अभिनव डिजिटल समाधान प्रदान करते हैं जो व्यवसायों को बढ़ने और फलने-फूलने में मदद करते हैं। हमारी टीम सॉफ्टवेयर सिस्टम से लेकर रिस्पॉन्सिव वेब प्लेटफॉर्म और हाइब्रिड ऐप तक स्केलेबल, फ्यूचर-प्रूफ तकनीक देने के लिए समर्पित है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे ग्राहक गतिशील डिजिटल परिदृश्य में आगे रहें।
ई विटामिन – बिजनेस कंसल्टिंग
नौ साल पहले, वैभव और मिशिका ने कुछ ही कर्मचारियों के साथ ईविटामिन बिज़नेस कंसल्टिंग की शुरुआत की थी। उनका उद्देश्य था अपने होमटाउन इंदौर में कुछ बड़ा करना, लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करना और छोटे एवं मध्यम व्यवसायों को डिजिटल प्लेटफार्म पर सफलता दिलाना। आज, ईविटामिन 550 से अधिक लोगों को रोज़गार प्रदान कर रहा है और यह भारत की सबसे बड़ी ई- कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों में से एक है। यहाँ की 40% वर्कफोर्स महिलाएं हैं, जो इस संगठन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। ईविटामिन का लक्ष्य अगले 3 सालों में अपने कर्मचारियों की संख्या 2000 तक बढ़ाने का है और इंदौर को ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग के बैंक-ऑफिस हब के रूप में स्थापित करना है।