गंदगी में बना रहे थे नमकीन, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

इंदौर. खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा पोलोग्राउंड इंडस्टि्रयल एरिया में नमकीन एवं स्वीट्स बनाने वाली फैक्ट्री की आकस्मिक जाँच की गई.

जाँच के दौरान गंदगी भरे वातावरण में नमकीन बनाते पाये जाने, विभिन्न नियमों के उल्लंघन और अन्य अनियमितताएं पाये जाने पर वैधानिक कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई 11ए 4 पोलोग्राउंड इंडस्टि्रयल एरिया, नियर जवाहर कोल्ड स्टोरेज स्थित नमन नमकीन की फैक्ट्री पर की गई.

पाया गया कि यहां गंदगी में नमकीन निर्माण किया जा रहा था, पैकेट पर बिना पैकिंग दिनांक और पैकेजिंग नियमों का उल्लंघन हो रहा था. साथ ही अन्य अनियमितता भी मिली। इस संस्थान के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक विनिमय (पैकेजिंग एवं लेबलिंग के तहत) कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment