- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
आबकारी और खाद्य विभाग ने ढाबों पर की कार्रवाई
देढ़ लाख से अधिक लागत की अवैध मदिरा जब्त
इंदौर. जिला आबकारी एवं खाद्य विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा गत दिवस मंगलिया से मानपुर हाईवे के ढाबों पर दबिश दी गयी. राऊ स्थित राजपुत ढाबे, चोटी वाला ढाबा, यूपी बिहार ढाबा पर मदिरा का सेवन करते व्यक्ति पाए जाने पर इन सभी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 कि धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किये गए.
उक्त कार्यवाही में कुल 14 पाव विदेशी मदिरा व 12 बोतल बियर जप्त की गई. साथ ही संदिग्ध ढाबो पर कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग की टीम द्वारा खाद्य पदार्थो के सैंपल जांच हेतु प्रेषित किये गए. इसी प्रकार अवैध कच्ची मदिरा के खिलाफ अभियान में आबकारी अमले द्वारा गत दिवस कार्यवाही करते हुए 7 प्रकरण धारा 34(1) में पंजीबद्ध किये गये।
उक्त प्रकरणो में कुल 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 1650 किलो महुआ जब्त किया गया। कार्यवाही के दौरान लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त मदिरा एवं लाहन की कुल कीमत लगभग एक लाख 73 हजार रुपए है।