- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
नागपंचमी पर ये प्रयोग देंगे आपको दोषों से राहत
डॉ श्रद्धा सोनी, वैदिक ज्योतिषाचार्य, रतन विशेषज्ञ
आज नागपंचमी होने से कुछ विशेष प्रयोग आपको कालसर्प,राहु केतु, पितृ दोष बाधा, ग्रहण दोष, चांडाल दोष इत्यादि में राहत दे सकते है :
1.शिव पर अभिषेक करके चांदी के नाग नागिन चढ़ाए।
2.किसी सपेरे से नाग खरीदकर उन्हें जंगल मे मुक्त करवाये।
3.नव नाग स्त्रोत का 108 पाठ करके अपने वजन बराबर कोयले बहते जल में डाले।
4.पीपल के नीचे दूध रखे और 11 सूखे नारियल जल प्रवाहित करें।
5.किसी शिव मंदिर की सफाई पुताई मरम्मत करवाये।
6.किसी पुराने जलाशय की सफाई भी अत्यंत फलदायी है।
7.शिवलिंग पर आंक धतूरा बिल्वपत्र इत्यादि समर्पित करे।