- Shushant Thamke, Jaanyaa , Viidhi , and Ganesh Acharya starrer Pintu Ki Pappi by Mythri Movie Makers & V2S Productions Rocks Indore Promotions Ahead of March 21 Release!
- शुशांत थामके, जान्या, वीधी और गणेश आचार्य स्टारर 'पिंटू की पप्पी' ने इंदौर में मचाया धमाल, 21 मार्च की रिलीज़ से पहले प्रमोशन्स ने बढ़ाया क्रेज!
- मध्यप्रदेश का यह बजट स्वास्थ्य और आयुष चिकित्सा क्षेत्र को मजबूती देगा
- अलौकिक मध्यप्रदेश" पुस्तक का भव्य विमोचन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया लोकार्पण
- Anirudh Surya on his Role in Kanneda: "It Reminded Me of Mahesh Manjrekar in Kaante, but with a Lot More Play"
इंदौर में 179 नए कोरोना पॉजीटिव मिले

इंदौर. शहर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 179 नए मरीज मिलने के साथ कुल मरीजों का की संख्या 10370 हो गई. एक मौत के साथ मरने वालों की संख्या 346 हो गई.
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 2673 सैम्पल की जांच की गई थी. इसमें 2462 निगेटिव और 179 पॉजीटिव निकले. इसके अलावा 26 रिपीट पॉजीटिव सेम्पल आए और 6 खारिज किए गए. इसके बाद पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 10370 हो गया.
बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक 183537 जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी हैं. इनमें से कुल 10370 पॉजीटिव निकले. इनमें से 346 की मौत हो गई. इधर, स्वस्थ होकर मरीजों के लौटने का सिलसिला भी जारी रहा. 64 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी.
अब तक कुल 6747 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जबकि 3277 मरीजों का उपचार चल रहा है. उधर, संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों से 69 संदिग्धों को डिस्चार्ज किया गया. अब तक कुल 5902 संदेहियों को स्वस्थ होने पर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी दी गई.