- PC Jeweller Ltd. Board Approves Allotment of equity shares against Conversion of Warrants
- पीसी ज्वेलर लिमिटेड के बोर्ड ने कन्वर्जन ऑफ वारंट्स के खिलाफ इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को दी मंजूरी
- सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड ने साल-दर-साल राजस्व में 19% की बढ़ोतरी के साथ, वित्त-वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में शानदार वृद्धि दर्ज की
- Supriya Lifescience Ltd. Reports Strong Q2 FY25 Growth with 19% YoY Revenue Increase
- मारुत ड्रोन्स को उत्पाद विकास और विनिर्माण क्षमताओं को मज़बूत करने के लिए सीरीज़ ए फ़ंडिंग में $6.2 मिलियन मिले
गंदगी के बीच बना रहे थे बच्चों की कैंडी और लालीपॉप
इंदौर. जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने तथा अन्य अनियमितताएं करने वालों के विरूद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके लिये कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले द्वारा मुहिम शुरू की गई है.
इसके तहत आज इंदौर के उद्योग नगर पालदा में मांगीलाल कम्पाउण्ड स्थित कन्फेक्शनरी के.एस. इंडस्ट्रीज की आकस्मिक जांच की गई. जांच के दौरान गंदगी में कैंडी और लालीपॉप बनाने के तथा अन्य अनियमितताएं पाये जाने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में कैंडी और लालीपॉप जप्त किये गये।
अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया कि के.एस. इंडस्ट्रीज की मालिक कृष्णा पति अनिल अग्रवाल तथा सिमरन पति विजय सबनानी है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले द्वारा मुहिम के तहत आज इस कन्फेक्शनरी की जांच की गई. जांच में अनेक अनियमितताएं पाई गई. गंदगी में कैंडी और लालीपॉप बनाना पाया गया.
साथ ही लेबलिंग के नियमों का उल्लंघन भी मिला. साथ ही अन्य अनियमितताएं भी मिली. खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले द्वारा 4 हजार 200 किलो लालीपॉप तथा 5 हजार 600 किलो कैंडी जप्त करने की कार्रवाई की गई. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.