सड़क सुरक्षा थीम पर बनाई खूबसूरत रंगोली, पेंटिंग्स

यातायात पुलिस का मस्त रहो- स्वस्थ रहो कार्यक्रम

इंदौर. पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा स्वस्थ रहो-मस्त रहो और हाँ सुरक्षित भी! कार्यक्रम चाणक्यपुरी से गोपुर चौराहा रोड पर आयोजित किया गया. इसमें बड़ी तादाद में इंदौरी शामिल हुए. इसमें रंगोली, चित्रकला, रस्साकशी, योगा, जुम्बा सहित क¸ई खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया डीसीपी यातायात और यातायात पुलिस की टीम ने प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किये. कार्यक्रम की श्रृंखला में अब अगले रविवार को विशेष कार्यक्रम के तौर पर स्केटिंग, रस्सा कूद व अन्य खेल का आयोजन किया जाएगा.

डीसीपी यातायात महेश चंद जैन की मौजूदगी में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा कार्यक्रमों की श्रृंखला में चौथे रविवार को विशेष कार्यक्रम के तौर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रंगोली, चित्रकला, रस्साकशी, पक्षियों के लिए सकोरे वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह 6 बजे से यहां नागरिक, माता-पिता के साथ बेटे-बेटियां सम्मिलित होने लगे. सड़क सुरक्षा जागरूकता थीम पर बेहद खूबसूरत रंगोली, पेंटिंग्स बनाई गयी, जिसमें यातायात नियमों का पालन और यातायात संकेतों को भी कई बच्चों ने बनाया.

पुलिस उपायुक्त यातायात ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए पुरुस्कार वितरण किये. पैरेंट्स भी अपने बच्चों को सम्मानित होते देख अपने मोबाइल से फ़ोटो- वीडियो लेने लगे. कार्यक्रम के दौरान बच्चों में रंगोली, चित्रकला, खेलकूद कार्यक्रम में खासा उत्साह दिखा। इस बार कार्यक्रम से और भी अधिक सामाजिक संस्थाएं जुड़ी. कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुश्री अंजना तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त संतोष कुमार उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त श्री बसंत कुमार कौल, सहायक पुलिस आयुक्त हरि सिंह रघुवंशी सहित यातायात प्रबंधन पुलिस की सभी टीमें मौजूद रही.

म्यूजिक पर करवाई कसरत

द वर्ल्ड ऑफ फिटनेस से आरती माहेश्वरी, शिवानी सिंह, मोनिका जैन व टीम ने नागरिको को जुम्बा एक्टिविटी में म्यूजिक पर खूब कसरत करवाई. सपनाजी की टीम द्वारा योगा का विशेष कार्यक्रम रखा गया. महालक्ष्मी फाउंडेशन के बेटे-बेटियों ने खेलो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार रस्साकशी के खेल में सभी ने काफी जोर आजमाइश की जो कि खास आकर्षण का केंद्र रहा. बेटे-बेटियों के लिए खास खेल-खुद कार्यक्रम व नागरिकों के लिए वॉकिंग, रनिंग, योगा, साइकिलिंग आदि कार्यक्रम भी रखे गए थे. बच्चों के साथ ही बड़ो को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही यातायात के संकेतों की जानकारी भी दी गई और म्जि का आयोजन भी किया गया.

Leave a Comment