नगर निगम अब टचलेस अटेंडेस सिस्टम से लेगा हाजिरी: आयुक्त
पूर्णत: सुरक्षित और कान्टेक्ट लेस है तकनीक इंदौर. इंदौर में कोरोना से निपटने के लिए सभी मोर्चों पर जबरदस्त तैयारी की जा रही है. इसी के मद्देनजर इंदौर नगर निगम कमिशनर प्रतिभा पाल ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के लिए नए टचलेस आईस्कैनर, आइरिस रिकोग्निशन सिस्टम इंस्टाल करवाएं हैं. इससे बिना मशीन को टच किये अधिकारी और कर्मचारी अपनी हाजिरी पूर्णत: सुरक्षित ढंग से लगा सकेंगे. उल्लेखनीय है कि पूर्व में…
Read More