- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
मुख्य स्थानों पर सैनिटाइजेशन के साथ की फागिंग
इंदौर.कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर में लागू लॉक डाउन के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर साथ ही शहर में बनाए गए कैंटोनमेंट एरिया में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से सैनिटाइजेशन के साथ ही मच्छरों के बचाव के लिए फागिंग मशीन के माध्यम से कार्य किया गया. ईएसआई एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में ए डब्ल्यू एम द्वारा 9 ट्रैक्टर जिनमें 360 डिग्री मशीन के माध्यम से शहर के प्रमुख बाजारों स्थानों चौराहों पर उक्त कार्य किया गया.
निगम द्वारा आज लॉकडाउन के दौरान शहर में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर, मुक्तिधाम, मुख्य मार्गो के साथ ही अन्य क्षेत्रो में सेनिटाइजेशन के साथी मच्छरों के बचाव के लिए फागिंग मशीन से छिड़काव एवं स्प्रे का कार्य किया गया जिसके तहत वैभव नगर, साईं कृपा कॉलोनी, मूसाखेड़ी, श्याम नगर, श्री नगर, खजराना, जवाहर मार्ग, सुदामा नगर, अन्नपूर्णा रोड, गुमास्ता नगर, चितावाद, नवलखा चौराहा, विष्णुपुरी, तिलक नगर, गीता भवन, जंजीरवाला चौराहा, सुखलिया, लसूडिया, साउथ तुकोगंज, मल्हारगंज, बाणगंगा, मुंबई हॉस्पिटल क्षेत्र, महालक्ष्मी नगर, सनसिटी, तिलक नगर मुक्तिधाम, रामबाग मुक्तिधाम, जूनी इंदौर मुक्तिधाम, मालवा में मुक्तिधाम, तिलक नगर, मल्हारगंज, बड़ा गणपति, सुदामा नगर, सिंधी कॉलोनी, पल्सीकर चौराहा, राधा स्वामी कोविड-19 सेंटर, भंवरकुआं चौराहा, संचार नगर, पत्रकार कॉलोनी, चोइथराम मंडी, विष्णुपुरी, ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी व अन्य मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान के साथ ही संक्रमित क्षेत्रो में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई द्वारा एवं 9 ट्रैक्टर के माध्यम से एडब्ल्यूएम के द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों एवं मुख्य स्थानों साथ ही कैंटोनमेंट एरिया पर सेनिटाइजेशन एवं मच्छरों के बचाव के लिए फागिंग का कार्य किया गया, निगम द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.