- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
- Disney+ Hotstar announces Power of Paanch - a tale of friendship and beyond releasing from 17th January, 2025 onwards
- डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखिये दोस्तीा और उसके बाद के सफर की दिलचस्प कहानी – पावर ऑफ पाँच!"
गुरु चरणों का किया वंदन, आशीर्वाद के लिए लगी कतारें
हर्षोल्लास से मना गुरूपूर्णिमा महोत्सव
इंदौर. आश्रम में गुरु दर्शन के लिए लंबी कतारें, हाथ में फूलों की माला लिए गुरु पूजन को बेताब शिष्य.. तो कहीं करबद्ध हो गुरु के चरणों में वंदन करते भक्त…किसी ने गुरु मंत्र लिया तो किसी ने गुरु दीक्षा लेने की मंशा जाहिर की…
कुछ ऐस ही दृश्य थे शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के. शुक्रवार को गुरुपूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. शहर के आश्रमों और गुरुस्थानों पर गुरु भक्तों और शिष्यों की भीड़ उमड़ी. सभी गुरु के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने को आतुर थे. गुरु की शरण में पहुंच उनका पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. शिष्यों ने गुरु की अमृत वाणी भी सुनी. शहर में गुरू आधारित सरीखे भजन भी गंूजे. शहर में हर जगह गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हर्षोल्लास नजर आया. मंदिर व आश्रमों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. साधकों ने संत, गुरुजनों का पूजन कर आशीर्वाद लिया. श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी भी ग्रहण की. चंद्रग्रहण होने के कारण हर जगह सभी आयोजन 2.30 बजे के पूर्व ही संपन्न किए गये. इसी कारण सुबह से ही आश्रमों और गुरुस्थानों पर भीड़ देखने को मिली.
सूर्योद्य आश्रम पर समाधि पूजन
सूर्योदय आश्रम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव पूर्ण सादगी के साथ संपन्न हुआ. प्रात: 6 बजे सर्व प्रथम गायत्री हवन हुआ. सदगुरु डॉ. भैय्युजी महाराज पादुका पूजन और गुरुमंत्र का सामूहिक पठन किया गया. गुरुदेव की समाधि पूजन तीर्थ स्थानों की मिटटी, विभूति एवं पवित्र नदियों के जल से किया गया. ततपश्चात छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत साहित्य वितरण, बीज वितरण, वृक्षारोपण आदि कार्य किये गये. संस्था के सचिव तुषार पाटिल ने कहा कि इस वर्ष संस्था की सभी शाखाएं में गुरुपूर्णिमा उत्सव सादगी के साथ मनाया गया.
400 वर्षों की गुरू गादी परंपरा का हुआ निर्वहन
पंचकुईया स्थित श्री राम मंदिर आश्रम पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया. 400 वर्षो की गुरू गादी पंरपरा का निर्वहन हुआ. पंरपरानुसार भक्तो ने मंदिर के ब्रह्मलीन श्रीमहंत प्रहलाददास, श्रीमहंत मोहनदास, श्रीमंहत ठाकुरदास, श्रीमहंत गुरू बालमुकुदंदास सहित गुरू सुरसुरानंदाचार्यजी की चरण पादुका का पूजन अर्चन वेद मंत्रो के बीच किया. भगवान टीकमजी महाराज का पूजन लक्ष्मणदास महाराज ने किया. इसके बाद मंदिर लक्ष्मणदास महाराज रा पाद पूजन भक्तों ने साधु-संतों के सानिध्य व आचार्यो के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से किया. भक्तों को लक्ष्मणदासजी महाराज ने गुरू दीक्षा का मंत्र भी दी.
अखंड धाम आश्रम पर शिष्यों की कतार
बिजासन रोड स्थित प्राचीन अखंड धाम आश्रम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव में सुबह से आश्रम पर भक्तों का मेला जुटा रहा. आश्रम परिवार के देवकृष्ण सांखला, हरि अग्रवाल एवं मोहनलाल सोनी ने बताया आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप का पूजन करने के लिए अनेक श्रद्धालु बाहर से भी आए. आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी अखंडानंद महाराज एवं चित्रकूट पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद महाराज, वेदांत केसरी स्वामी लक्ष्मणानंद महाराज सहित आश्रम के सदगुरू देवों की आरती एवं पूजन करने के लिए सैकड़ों भक्त सुबह से कतार लगाए प्रतीक्षारत रहे.
भगवन की पादुकाओं के पूजन में भक्तों का सैलाब
श्री श्रीविद्याधाम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. महिलाओं के अलग-अलग समूहों ने गुरूवंदना स्वरूप भजनों के माध्यम से आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी श्री गिरिजानंद सरस्वती ÓभगवनÓ के मंदिर में कतारबद्ध होकर उनकी पादुकाओं का पूजन किया. उद्योगपति दिनेश मित्तल, पूर्व विधायाक तुलसी सिलावट, पार्षद दीपक जैन टीनू, चंगीराम यादव, संतोष गौर ने भी आश्रम पहुंच कर गुरूवदंना की. आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, गोपाल मालू, डॉ. संजय पंडित, राम ऐरन, पं. दिनेश शर्मा सहित सैकड़ों भक्तों ने आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में रजत मंडित गुरूदेव की प्रतिमा का अभिषेक पूजन किया।
सांई बाबा का दुग्धाभिषेक
हवा बंगला स्थित शिर्डीधाम सांई मंदिर पर गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज सुबह से सदगुरू सांईनाथ बाबा की कांकड़ आरती के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा का दुग्धाभिषेक किया. मंदिर के प्रमुख ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि बाबा की पूजा-अर्चना के दौरान भक्तों द्वारा दूध, दही, शहद, घी, शक्कर के पंचामृत से बाबा का अभिषेक किया गया. इसके बाद पादुका पूजन का क्रम प्रारंभ हुआ.
अखंड परम धाम आश्रम पर पादुका पूजन
खंडवा रोड स्थित अखंड परमधाम आश्रम पर गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज सुबह युगपुरूष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि महाराज के पादुका पूजन एवं महाआरती में आश्रम से जुड़े सैकड़ों भक्तों ने सपरिवार भाग लेकर अपने आराध्य के प्रति पुष्पांजलि एवं भजनांजलि समर्पित की. साध्वी चैतन्य सिंधु के सान्निध्य में आश्रम प्रबंध समिति के अध्यक्ष सीए विजय गोयनका, राजेश रामबाबू अग्रवाल, किशनलाल पाहवा, अरूण गोयल, रघुनाथ गनेरीवाल एवं कार्यक्रम समन्वयक विजय शादीजा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने पूजन एवं महाआरती में भाग लिया।
अन्नपूर्णा आश्रम पर समाधि पूजन
अन्नपूर्णा आश्रम पर गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज सुबह आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी प्रभानंद गिरि की समाधि पर महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी के सान्निध्य में भक्तों ने पादुका पूजन किया. आश्रम के न्यासी मंडल के गोपालदास मित्तल, वरजिंदरसिंह छाबड़ा, श्याम सिंघल एवं किशोर गोयल सहित अनेक प्रमुख श्रद्धालु उपस्थित थे.
हंसदास मठ में समाधि पर पादपूजन
बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव में आज सुबह देशभर से आए संतों एवं शिष्यों ने संस्थान के अधिष्ठाता हंस पीठाधीश्वर श्रीमहंत रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में मठ के संस्थापक स्वामी बाबा हंसदास महाराज की समाधि पर गंगाजल, दुग्ध एवं सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक किया गया. मठ के पं. पवन शर्मा ने बताया कि आचार्य पं. नारायणदत्त शास्त्री एवं विद्वानों के निर्देशन में स्वस्तिवाचन के बीच चरण पादुकाओं का भी पूजन किया गया। तत्कालीन श्रीमहंतों की समाधियों पर भी पादुका पूजन एवं आरती के अनुष्ठान हुए।
भजन कीर्तन कर किया गुरू पूजन
तेजाजी नगर स्थित ग्राम मिर्जापुर जयगुरूदेव आश्रम पर शुक्रवार को दिन गुरू भक्तों का रहा. सुबह से शाम तक आश्रम परिसर में गुरू भक्तों का सैलाब देखने को मिला। जय गुरूदेव आश्रम अध्यक्ष चतरसिंह राजावत, छोटेलाल जायसवाल एवं मोहन सलवारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तेजाजी नगर स्थित ग्राम मिर्जापुर आश्रम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव शुक्रवार को मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में गुरू भक्तों ने शामिल होकर बाबा जयगुरूदेव के दर्शन, पूजन के साथ ही सत्संग का भी लाभ लिया.
वीर बगीची में लगा गुरू भक्तों का मेला
पंचकुईया स्थित वीर बगीची में शुक्रवार को अलसुबह से गुरू भक्तों का मेला वीर अलीजा सरकार के दरबार में लगा. भक्तों ने पाद-पूजन कर गुरू का आशीर्वाद लिया. महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान और नेत्र परीक्षण शिविर भी लगाया गया था। जिसमें सैकड़ों गुरू भक्तों ने रक्तदान-महादान का संकल्प भी लिया. वीर अलीजा सरकार भक्त मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरू भक्तों द्वारा ब्रह्मलीन बाल ब्रह्मचारी प्रभुवानंदजी सद्गुरू महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी पवनानंदजी महाराज का पाद-पूजन कर आशीर्वाद लिया. वीर बगीची को सुंगधित फूलों को सजाने के साथ-साथ अलीजा सरकार का विशेष श्रृंगार भी किया गया. भजन मंडलियों ने भी अपने भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया. वीर अलीजा सरकार भक्त मंडल ने बताया कि गुरू पूर्णिमा महोत्सव में वीर बगीची में रक्तदान शिविर और नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से किया गया. जिसमें सभी गुरू भक्तों ने रक्तदान के साथ-साथ नेत्र परीक्षण भी करवाया.
दादू महाराज का किया पादय पूजन
उषानगर स्थित श्री दादू महाराज संस्थान में गुरू पूॢणमा उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया. ग्रहण के कारण अलसुबह से ही शिष्यों की कतारे लग गई. जो देर रात तक रही. संस्थान प्रमुख शनि उपासक महामंडलेश्वर दादूजी महाराज का भक्तों व शिष्यों ने पादय पूजन किया. सैकड़ों शिष्यों ने गुरू दीक्षा ली. शनि देव के विभिन्न मंत्र स्त्रोंतों के पाठ के साथ-साथ गुरू मंत्र व दत्त मंत्र का भी सामूहिक पाठ किया गया. सभी गुरू दीक्षा लेने वाले शिष्यों को दादू महाराज ने एक एक वृक्ष लगाने की भी शपथ दिलाई.
गुरूभक्तों ने भक्तिभाव के साथ निकाली शोभायात्रा
आचार्य सुधांषुजी महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन मंडल के तत्वाधान में आज रणजीत हनुमान मंदिर से अन्नपूर्णा मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भजन गायक पंडित सुरेष शर्मा द्वारा गुरूभक्ति की गीतो की गंगा बहाई. जिसपर बड़ी संख्या में सम्मिलित श्रद्धालुजन पुरे जुलुस मार्ग पर नाचते गाते और झुमते रहें. रहवासियों द्वारा सदगुरू के चित्र की पूजा करते हुए आरतियां उतारी गई. यात्रा का समापन अन्नपूर्णा मंदिर पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ. विश्व जागृति मिशन, इन्दौर मण्डल का गुरू पूर्णिमा का मुख्य आयोजन 29 जुलाई को प्रात: 10:30 बजें से बालकृष्ण बाग धार रोड़, इन्दौर पर रखा गया है । जिसमें सदगुरू की पादुका एवं चित्र के पूजन के साथ-साथ भजन, सत्संग, संकीर्तन होंगे.
किश्किंधा धाम पर पादुका पूजन,
रंगवासा रोड राऊ स्थित किष्किंधा धाम पर गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज सुबह से आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी जामवंतदास महाराज की पादुकाओं के पूजन हेतु महंत गिरधारीलाल गर्ग के सान्निध्य में भक्तों की कतारें लगी रही. आश्रम समिति के राजेंद्र गर्ग ने बताया कि भजन-संकीर्तन एवं अभिषेक पूजन के कार्यक्रम भी हुए।
छावनी रामद्वारा में पादुका पूजन
छावनी रामद्वारा पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर आज सुबह संतश्री रामस्वरूप रामस्नेही के सान्निध्य में वाणीजी के पाठ के साथ भक्तों ने रामस्नेही संप्रदाय के आद्य गुरू स्वामी रामचरणदास महाराज के पादुका पूजन में भाग लिया. इस अवसर पर संतश्री ने गुरू महिमा पर प्रभावी आशीर्वचन दिए. भक्त मंडल की ओर से घनश्याम गिलड़ा, मुकेश कचोलिया, कैलाश मंगल सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भी पुष्पांजलि समर्पित की.
संत लादूनाथ महाराज प्रतिमा का पूजन
मारवाड़, मालवा एवं निमाड़ अंचल के तपोनिष्ठ संत सदगुरू श्री लादूनाथ महाराज के भक्तों द्वारा संतश्री लादूनाथ महाराज गुरू आश्रम न्यास समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया. सुबह से आश्रम स्थित संत लादूनाथ की प्रतिमा पर पूजन के लिए भक्तों का मेला लगा रहा. भक्त मंडल के विजय अग्रवाल, संजय जैन एवं योगेश सुईवाल ने बताया कि महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।