- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
इंदौर में 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू, सख्ती से पालन करवाया जाएगा: कलेक्टर
इंदौर. बुधवार 21 अपै्रल से 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू होगा. इस दौरान जनता कर्फ़्यू का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. कई तरह की होगी पाबंदियां.
उक्त जानकारी कलेक्टर मनीष सिंह ने दी. कलेक्टर श्री सिंह मीडिया से चर्चा कर रहे थे. उल्लेखनी है कि मंगलवार शाम जनता कर्फ्यू को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. रविन्द्र नाट्य ग्रह में ली बैठक में बताया कि उन्होंन जनता कर्फ्यू का पालन कैसे कराना होगा. कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा है कि जनता कर्फ़्यू का सख्ती से पालन होगा. डीआईजी कपूरिया बोले मुश्किल वक्त है इसलिए अब सख्ती करेंगे.
अनावश्यक घूमने वाले होंगे गिरफ्तार
कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अह अनावश्यक घूमने वाले व विरोध करने वालों को गिरफ्तार करेंगे. लोक परिवहन बन्द रहेंगे. मॉर्निंग वॉक पर भी प्रतिबन्ध रहेगा. स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी प्रतिबंधित रहेगी. ग्रामीण क्षेत्र में भी सख्ती होगी. निर्माण कार्य भी बन्द होंगे.
इनको रहेगी छूट
सब्जी, दूध और किराना को छूट रहेगी. लेकिन अस्थाई सब्जी मंडी बन्द कराएंगे. सिर्फ 20 पेट्रोल पम्प ही चालू रहेंगे. उद्योग गतिविधि चालू रहेगी. ऑटो और टैक्सी को सिर्फ मरीज के परिवहन के लिए छूट रहेगी.