- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
नवीन मतदाताओं को मिलेगी ई-इपिक की सुविधा
11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित
इन्दौर. 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीश श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं नवीन मतदाता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री बेड़ेकर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी तथा नवीन मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने एवं निर्भिक होकर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। तद्पश्चात उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त संदेश का वाचन किया।
अपर कलेक्टर श्री बेड़ेकर ने जिले के नये मतदाताओं को इपिक कार्ड भी वितरित किये। उन्होंने नवीन मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि वे निर्भिक होकर संविधान द्वारा प्रदान किये गये मताधिकार का प्रयोग करें एवं लोकतंत्र निर्माण में सहभागिता निभाएं।
मतदान दिवस के अवसर पर शुरू हुई ऑनलाइन इपिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा
कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि आज से निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे सभी नए वोटर्स जिन्होंने 25 नवंबर 2020 से 31 जनवरी, 2021 की समय अवधि में वोटर कार्ड के लिए आवेदन दिया है और जिनका मोबाइल नंबर भी दर्ज किया गया है वे ई-इपिक पोर्टल के माध्यम से 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 के बीच डिजिटल वोटर आईडेंटिटी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
यह सुविधा पहले नये मतदाताओं को दी जाएगी। शेष सभी मतदाता एक फरवरी से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-इपिक कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब से ना केवल वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे बल्कि कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन भी जमा करने की सुविधा आयोग द्वारा शुरू कर दी गई है।