- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
देवउठनी ग्यारस पर विवाह के साथ मास्क पहनने का संदेश
इंदौर. स्वयंसिद्ध मुहूर्त देवउठनी ग्यारस पर बुधवार सैकड़ों युगल परिणय सूत्र में बंधे. इस दौरान कई जगह वर-वधु ने पहले मास्क पहनाया फिर एक-दूजे के गले में वरमाला डाली.
कई जगह बारात में मास्क पहनने की अपील की और सैनिटाइजर के उपयोग की तख्तियां लेकर बाराती चलते नजर आए.
साथ ही अतिथियों के स्वागत के साथ ही गेट पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी रखने के संदेश देते बैनर भी लगाए गए. घराती-बाराती दोनों ने ही सभी से मास्क पहनने की अपील की.
हालांकि मास्क पहनने के कारण उन्हें कुछ परेशानी भी हुई. इधर, इसके साथ ही छोटी दिवाली भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई और शहर में आतिशबाजी की गई.