- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
कोरोना वायरस से बचाव के लिये अभी भी एहतियात बरतने की जरुरत: कलेक्टर
कलेक्टर मनीष सिंह की अपील
इंदौर. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिये अभी भी पूर्ण सतर्कता, सावधानी एवं एहतियात बरतना अत्यंत जरुरी है। आम नागरिक अत्यंत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें।
कहीं भी भीड़ के रूप में एकत्र नहीं हों। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मॉस्क जरूरी लगायें। समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करते रहें। बेवजह इधर-उधर नहीं घूमें। कोरोना अभी भी समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने नागरिकों से कहा है कि जिले में अभी अनलॉक की स्थिति है। कई प्रतिबंध लागू हैं। इस संबंध में समय-समय पर दिशा-निर्देश तथा आदेश जारी किये गये हैं। इन दिशा-निर्देशों, आदेशों, तथा शासन के नियम और निर्देशों का पालन करना स्वयं तथा समाज के हित में अनिवार्य है।
बाजार में भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। सामाजिक दूरी बनाये रखें। कोविड-19 से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। घर के बाहर होने पर किसी भी चीज को अनावश्यक रूप से स्पर्श न करें। हाथों से बार-बार अपना चेहरा नहीं छुयें।
मॉस्क लगाकर रखें। डिजीटल भुगतान को प्राथमिकता देवें। लिफ्ट का उपयोग करते समय सावधानी रखें। बाहरी व्यक्ति के घर में आने पर विभिन्न सावधानियाँ बरतें। समय-समय पर घर, रसोई, कपड़ों, हाथों,सब्जियों,पैकेज्ड मिल्क, अन्य वस्तुओं का डिस-इंफेक्शन करते रहें।