- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
मास्क नही पहनने पर किया स्पॉट फाईन
मास्क नही पहनने व सोशल डिस्टेसिंग नही रखने पर स्पॉट फाईन करने वाला इंदौर संभवतः देश में पहला शहर
इन्दौर. इंदौर जिले में कोरोना की महामारी की रोकथाम तथा इससे बचाव के लिये एहतियात के रूप में अनेक प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। समय-समय पर जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। पालन नहीं करने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी सिलसिले में आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा उल्लंघनकर्ताओं पर स्पॉट फाईन के संबंध में जारी किये गये आदेश के परिपालन में नगर निगम के अमले द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर स्पॉट फाइन की प्रभावी कार्यवाही की गयी।
मॉस्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा स्वच्छता तथा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था नहीं करने पर उल्लंघनकर्ताओं पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गयी। संभवत: इस तरह की कार्यवाही करने वाला इंदौर देश का पहला शहर है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने आदि पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने हेतु निगम प्रशासन को अधिकृत किया है।
इसके परिपालन में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा निगम के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारियो व सीएसआई को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने व सार्वजनिक स्थानो पर थूकने पर स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये हैं।
संभवतः देश में यह पहला उदाहरण है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने व बिना अनुमति के दुकान व संस्थान खोलने के साथ ही बिना अनुमति निर्माण कार्य शुरू करने पर स्पॉट फाईन करने के समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ अधिकारी, सीएसआई द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर नगर निगम के समस्त झोन क्षेत्रों में 28 व्यक्तियों के विरूद्ध सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, 29 व्यक्तियों के विरूद्ध मास्क नही लगाने पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गयी है। इसके साथ ही बिना अनुमति निर्माण कार्य करने पर एक व्यक्ति के विरूद्ध तथा बिना अनुमति दुकान व संस्थान खोलने पर 4 व्यक्तियों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई।
उपरोक्त निर्देश के क्रम में समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्रों में स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई। जिसके तहत झोन 1 वार्ड 8 के तहत मल्हारगंज क्षेत्र में धानगली में स्थित श्री लक्ष्मी टेडर्स 29 मल्हारगंज मेनरोड एवं श्री हरि ऑइल्स 41 मल्हारगंज मेनरोड दुकान मालिक द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने व अनावश्यक भीड लगाने पर निगम द्वारा उपरोक्त दोनो दुकानों पर रूपये 1-1 हजार का स्पॉट फाईन करते हुए, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाईश दी गई।
झोन 02 में अनाधिकृत रूप से बिना अनुमति के निर्माण कार्य करने पर फराक दम्मानी 109 काटजु कालोनी पर रूपये 1 हजार का स्पॉट फाईन किया गया। साथ ही विकास टेडिंग 43/2 मल्हारगंज द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 1-1 हजार के स्पॉट फाईन, मुकेश बडा गणपति पर 100, रमेश कुमार जासवाल मल्हारगंज पर 100, नाजीम कडावघाट, सलीम अब्दुल रफीम कडावघाट द्वारा चेहरे पर मास्क नही लगाने पर 100-100 रूपये के स्पॉट फाईन किये गये।
साथ ही गुलजार हुसेन कडावघाट एवं नवाब चांद कडावघाट, पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 100 रूपये का स्पॉट फाईन किया गया। झोन 3 में बिना मास्क पाये जाने पर 2 के विरूद्ध 100-100 पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई। झोन 07 में सोनी चौहान स्कीम नंबर 54 द्वारा मास्क नही पहनने पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई।
झोन 06 में अभय कमल टैडर्स पाटनीपुरा द्वारा संस्थान पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 1 हजार का स्पॉट फाइन किया गया। साथ ही सुनिल पाटनीपुरा मंडी द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 100 तथा राहुल पाटनीपुरा चैराहा, मोहम्मद सलीम पाटनीपुरा, द्वारा चेहरे पर मास्क नही पहनने पर 100 का स्पॉट फाईन किया गया।
झोन 09 के अंतर्गत कैलाश चन्द्र राधाकिशन स्कीम नंबर 91 एवं संतोष कुमार राधाकिशन स्कीम नंबर 91 न्यु देवास रोड द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 1-1 हजार का स्पॉट फाईन करने की कार्यवाही की गई।
झोन 11 में पाटिल हार्डवेयर व भारत हार्डवेयर 42/5 संविद नगर एवं राजेन्द्र टेडर्स संविद नगर, रानी साहिबा संविद नगर एवं जुता जंक्शन संविद न द्वारा बिना अनुमति दुकान खोलने पर रूपये 1-1 हजार के कुल 5 हजार का स्पॉट फाईन किया गया। कियोस्क ऑनलाईन कनाडिया रोड द्वारा चेहरे पर मास्क का उपयोग नही करने पर रू 1100 का स्पॉट फाईन किया गया।
झोन 13 में अरूण डेरी द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने एवं संस्थान में हाथ साफ करने हेतु सेनिटाइजर व साबुन की व्यवस्था नही रखने पर रूपये 1 हजार का स्पॉट फाइन किया गया। साथ ही न्यु श्याम डेरी अन्नपूर्णा मेनरोड की व्यवसायिक संस्थान में संलग्न लोगो द्वारा चेहरे पर मास्क नही पहनने पर 1 हजार का स्पॉट फाइन किया गया। झोन 17 में मास्क नही पहनने पर 12 के विरूद्ध स्पॉट फाईन के साथ ही 02 के विरूद्ध सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर की कार्यवाही की गई।
झोन 19 के तहत सुरज कुमार द्वारा चेहरे पर मास्क नही पहनने पर रू 100 का स्पॉट फाईन किया गया। अमुल मिल्क 394 गोयल नगर की व्यवसायिक संस्थान द्वारा चेहरे पर मास्क नही पहनने पर 500, कमलेश पारूल पवनपुरा पालदा एवं दिनेश खंडेलवाल 176 उदय नगर पर मास्क नही पहनने पर 100-100 रूपये के स्पॉट फाईन किये गये।
इसके साथ अन्य झोन क्षेत्रांतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारी, सीएसआई द्वारा अपने-अपने वार्डो में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने व बिना अनुमति के दुकान व संस्थान खोलने के साथ ही बिना अनुमति निर्माण कार्य शुरू करने पर स्पॉट फाईन करने की कार्यवाही की गई।