- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
निजी सुरक्षा उद्योग दूसरा सबसे बड़ा रोजगार क्षेत्र
इंदौर. कैप्सी के एमपी चैप्टर द्वारा निजी सुरक्षा और एफएम क्षेत्र के समक्ष खड़ी चुनौतियों और उनके समाधान पर एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्सी कुंवर विक्रम सिंह और राष्ट्रीय महासचिव कैप्सी महेश चंद्र शर्मा प्रमुख वक्ताओं के रूप में उपस्थित थे. उप आयुक्त जीएसटी वीरेन्द्र कुमार जैन ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया.
सम्मेलन में भारत में निजी सुरक्षा उद्योग और सुविधा प्रबंधन क्षेत्रों में प्रचलित विभिन्न चुनौतियों का वर्णन किया गया.
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री (कैप्सी) एक राष्ट्रीय संघीय संगठन है जो भारत में सार्वजनिक सुरक्षा उद्योग के हित और कल्याण के लिए काम कर रहा है. सम्मेलन का आयोजन एमपी चैप्टर कैप्सी के अध्यक्ष कैप्टन वी.पी. सिंह, इंदौर चैप्टर कैप्सी के अध्यक्ष आशीष दुबे और ंएमपी चैप्टर के सचिव कैप्सी आशीष दुबे द्वारा किया गया था.
वक्ताओं ने कहा कि 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने के साथ निजी सुरक्षा उद्योग भारत का दूसरा सबसे बड़ा रोजगार क्षेत्र है। फिर भी, उद्योग को अत्यधिक दुर्घटना दर, देरी से लाइसेंस जारी करने और नवीनीकरण, सेवा कर में वृद्धि, और कई अन्य चुनौतियों से काफी प्रभावित किया गया है।
सम्मेलन में भारतीय पीएसआई के सामने मौजूद इन और अन्य बाधाओं पर प्रकाश डाला गया। उद्योग के दिग्गजों ने विभिन्न मुद्दों पर बात की और वर्तमान मुद्दों से निपटने के लिए कुछ व्यवहार्य और व्यावहारिक समाधान साझा किए।
कैश फ्लो पर पड़ रहा प्रभाव
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा एआई और आईओटी जैसी प्रौद्योगिकियों के पास उद्योग के वर्तमान परिदृश्य को बदलने की बड़ी संभावनाएं हैं जो अधिक रोजगार के अवसर पैदा करती हैं और पारंपरिक सुरक्षा व्यवसाय में अधिक दक्षता लाती हैं.
लेकिन, इस उद्योग में काम कर रही ऐसी कई एसएमई हैं जिनके लिए सीमित संसाधनों के कारण इन प्रौद्योगिकियों में भारी निवेश एक व्यावहारिक विकल्प नहीं है. इसके अलावा, सुरक्षा फर्मों पर 18 प्रतिशत जीएसटी उनके कैश फ्लो पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है.
श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि पीएसआई पर जीएसटी लगाने के मामले में सरकार को रिवर्स चार्ज मेकनिज्म शुरू करना चाहिए. सुरक्षा कंपनियों और सरकार के बीच मध्यस्थता के रूप में कार्य करने के लिए समर्पित विभाग होना चाहिए जो न केवल यह निजी सुरक्षा कंपनियों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों और समस्याओं का समाधान करेगा, बल्कि निजी सुरक्षा एजेंसियोंविनियमन अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के सख्त प्रवर्तन को भी सुनिश्चित करे.