- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
राऊ में कारखानों व दुकानों पर छापे, आक्सीजन के 90 सिलिंडर जब्त
इंदौर. कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों की आ रही कमी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने बुधवार को राऊ और रंगवासा में ज्यादा फैक्टरी, इंडस्ट्रीज, दुकानों पर छापे मारकर 90 ऑक्सीजन सिलिंडर जब्त कर लिए. कुछ दुकान संचालक कार्रवाई के डर से भाग गए.
एसडीएम प्रतुल्ल सिन्हा, टीआइ नरेंद्रसिंह रघुवंशी, सीएमओ राकेश चौहान ने पंचनामा बनाकर ताला तोड़ा और सिलिंडर जब्त कर लिए.
कार्रवाही की शुरुआत हातिम मंजिल से शुरु हुई और पुलिस ने विनायक गैस, समीर आर्यन वक्स, इस्माइल खान, वासू इंजीनिरिंग वर्क्स, शिवशक्ति आयरन, सांवरिया आयरन, मुलतानी, सुभाष चौहान, इम्पेरियल मैटल सहित रंगवासा (उमिया धाम रोड़) से श्री श्याम गैसेस, श्री विनायक गैस से करीब 90 सिलिंडर जब्त कर लिए. एसडीएम के मुताबिक सभी को लिखित पावती दी गई है. सिलिंडर इधर उधर न हो इसलिए मार्कर से नाम और नंबर लिखें गए है.