- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
कोरोना से इंदौर में तीन और मौत, 35 हुई मृतकों की संख्या
इंदौर. कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके इंदौर में रोज पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार को 56 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 368 पहुंच गया और मरने वालों की संख्या 35 हो गई.
सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आज की स्थिति में 368 है. अभी तक कोरोना वायरस से ग्रसित 37 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 35 मरीजों की मृत्यु हुई है.
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्रों का सघन सर्वे किया जा रहा है। इंदौर में अभी तक लगभग सवा 31 हजार परिवारों का सर्वे कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 1142 सेम्पल जाँच हेतु दिल्ली भेजे गये हैं, जिसकी रिपोर्ट आना है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरेंटाइन की संख्या 1435 है तथा होम कोरेंटाइन की संख्या 980 है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें और मास्क पहनकर रखें.
डॉ. जडिय़ा ने बताया कि हालांकि इस बीच अब तक कुल 35 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. हम कैंटोनमेंट क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य करवा रहे हैं. रविवार तक 16 हजार से ज्यादा सर्वे हो चुके हैं। आशा, आंगनबाड़ी और टीचर्स की टीम ने सर्वे के दौरान ढाई सौ से ज्यादा मरीज खोजे हैं. डॉ. जडिय़ा ने बताया 1142 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है. इसलिए हमने अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ा ली है.
300 बेड वाले बीमा अस्पताल को अधिग्रहित किया गया है. चोइथराम को भी रेड और येलो जोन में रखा गया है। जो लोग 14 दिन से क्वारैंटाइन हाउस में रह रहे हैं, उन्हें भी डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि रविवार रात 8 संक्रमित मिले थे। दो ने दम तोड़ दिया था। रविवार को जिनकी मौत हुई थी, उनमें मोती तबेला निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग और सोमनाथ की चाल निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। शनिवार को इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन इससे पहले ही इनकी मृत्यु हो चुकी थी.
1100 सैम्पल दिल्ली भेजे, एक साथ सामने आ सकते हैं कई मरीज
इंदौर के लिए आज बड़ी चुनौती वाला दिन है. 1100 सैम्पल दिल्ली भेजे गए हैं और लगभग 200 इंदौर में जांच जाएंगे. 1300 लोगों की रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है. इसमें एक साथ कई मरीज सामने आ सकते हैं. अधिकारियों ने टास्क फोर्स बनाया है. रिपोर्ट आते ही गाडिय़ां दौड़ेंगी. रेड जॉन के अस्पतालों और कोरेण्टाइन सेंटरों में व्यवस्था पुख्ता की गई है. हालांकि सेम्पल को लेकर प्रशासन ने साफ किया है कि 1300 सेम्पल सिर्फ इंदौर नहीं बल्कि आस पास के 4-5 जिलों के भी हैं. 1100 सेम्पल की रिपोर्ट आज और कल दो दिन में प्राप्त होगी। शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला तैयारियों पर नजऱ रखे हुए है.