97 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात

अपने जन्मदिन पर कोरोना को हरा कर घर पहुंची महिला

इंदौर. दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो बड़ी से बड़ी समस्या का सामना किया जा सकता है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बनी 97 वर्षीय शांतीबाई दुबे, जो अपनी इच्छा शक्ति के सहारे कोरोना को मात देकर युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है.

उज्जैन निवासी शांतीबाई दुबे को कोरोना संक्रमण के कारण लंग इन्फेक्शन 80 प्रतिशत तक बढ़ गया था. जिसके बाद उन्हें 8 अप्रैल को इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया. यहां पर उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया और उचित उपचार उपलब्ध कराया गया. बेहतर उपचार और अपनी मानसिक बल के दम पर शांतीबाई दुबे ने कोरोना को परास्त कर दिखाया.

उन्हें पूर्णतः स्वस्थ होने के पश्चात बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अचंभित करने वाली बात यह है कि शांतिबाई का जन्म 1925 में रामनवमी के दिन हुआ था और इसी दिन कोरोना को हराकर उन्हें एक नया जीवन प्राप्त हुआ.

Leave a Comment