- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव ने देखा लाईट हाउस प्रोजेक्ट
प्रधान मंत्री आवास योजना के आवासों का निरीक्षण किया
इंदौर. भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सुरेन्द्र कुमार बागडे व नगरीय प्रशासन विभाग मप्र शासन के प्रमुख सचिव मनीष सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कनाडिया में बनाये जा रहे लाईट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा की तथा निरीक्षण किया. इस अवसर पर आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त रजनीश कसेरा, अधीक्षण यंत्री, महेश शर्मा कंसलटेंट मेहता निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि गण व अन्य उपस्थित थे।
भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव श्री बागडे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कनाडिया में बनाये जा रहे लाईट हाउस प्रोजेक्ट के कार्यो का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से लाईट हाउस प्रोजेक्ट में किये जा रहे विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी ली गई. श्री बागडे ने समीक्षा के दौरान कहा कि इंदौर में लाईट हाउस प्रोजेक्ट का काम बहुत ही अच्छा किया जा रहा है. फरवरी 2022 तक लाईट हाउस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहुत ही उन्नत तकनीकी के हाउस बनाये जाना प्रस्तावित है. इसके साथ ही यहां पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निर्माण किया जा रहा है, जिससे की सीवरेज के पानी को ट्रीट कर ट्रीटेड वॉटर का रियूज किया जा सकेगा. समीक्षा के दौरान कार्य की मॉनिटरिंग हेतु टाइमवॉइस चार्ट बनाने के निर्देश दिए गए.
लोकल इंजीनियर को विजिट कराएं
समीक्षा में अतिरिक्त सचिव श्री बागडे ने कहा कि प्रोजेक्ट पर नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव व निगमायुक्त द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है. लाईट हाउस प्रोजेक्ट में नई तकनीक से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा रहा है. इस तकनीक की जानकारी शहर के इंजीनियर, आर्किटैक्टर व बिल्डरों को होना चाहिये. इसके लिये जरूरी है कि निर्माणधीन लाईट हाउस प्रोजेक्ट पर शहर के लोकल इंजीनियर, आर्किटेक्टर और बिल्डर के लिये विजिट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. यहां साईट पर लाईव डिमॉस्टेशन की भी व्यवस्था रखी जाए ताकि सभी को नई तकनीक से बनाये जा रहे आवास निर्माण की जानकारी मिल सके.
हितग्राहियों को सब्सिडी की जानकारी दें
इसके पश्चात कनाडिया में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान यहां पर बनाए गए आवासों का की प्रशंसा की गई तथा इसके संबंध में हितग्राहियों को लोन सब्सिडी आदि की जानकारी देने के लिए कहा गया. लाइट हाउस प्रोजेक्ट प्रांगण में अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया.