- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
मिठाई की दुकान से 5 लाख चुरा ले गए बदमाश
इंदौर. संयोगितागंज थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर एक मिठाई की दुकान में देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। दुकान की शटर को उचका कर चोर अंदर घुसे और दुकान में रखे पांच लाख नकद ले उड़े। चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है.
जानकारी के अनुसार घटना छावनी चौराहे के समीप श्रीनाथ स्वीट की है, जहां शनिवार रात चोरों ने धावा बोला. बदमाश दुकान में रखे पांच लाख रुपये नकदी के अलावा अन्य सामान चुरा ले गए. सुबह जब दुकान मालिक हेमराज पुरोहित पहुंचे तब उन्हें दुकान का शटर उचका हुआ मिला.
उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पांच लाख नकद गायब थे. पुरोहित ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें सुबह 5 बजे करीब एक युवक मास्क लगाकर दुकान के अंदर जाते हुए दिखाई दिया है. इसके बाद उन्होंने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
खास बात यह है जिस स्थान पर यह वारदात हुई है, वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी बनी हुई है। इसके बावजूद चोरी की घटना होना आश्चर्य की बात है. पुलिस के मुताबिक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज में एक बदमाशा चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है.
उसने मास्क भी लगा रखा है. बदमाश पांच लाख रुपये के अलावा दुकान में रखी आइस्क्रीम पर भी हाथ साफ कर गया. पुलिस जांच में जुट गई है और फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है.