- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
स्ट्रीट वेंडर योजना से कोरोना के कारण रुकी ज़िंदगी की गाड़ी फिर आएगी पटरी पर- मंत्री तुलसी सिलावट
सांवेर ब्लॉक के धरमपुरी गाँव में आयोजित हुआ कार्यक्रम
इंदौर. स्ट्रीट वेंडर योजना एक ऐसी योजना है जिसने कोरोना के कारण गरीबों की ज़िंदगी में आये ठहराव को फिर से गति दी है। इस योजना से कोरोना के कारण रुकी हुई ज़िंदगी एक बार फिर से पटरी पर आई है। यह बात जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज सांवेर ब्लॉक के धरमपुरी में आयोजित कार्यक्रम में कही।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राही श्री मुकेश से चर्चा कर उनका हालचाल जाना। माँ नर्मदा सब्ज़ी भंडार संचालित करने वाले मुकेश ने उन्हें इस योजना से मिले लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री हिमांशुचंद्र, एसडीएम सांवेर श्री आर.एस मंडलोई मौजूद थे।
कार्यक्रम को वीडियों काफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स के व्यवसाय को मजबूत आधार देने के लिए उन्हें 10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज देने की योजना अमल में लाई गई है। ये सभी वेंडर्स अपना कार्य सम्मानजनक ढंग से कर सकें, इसलिए इन सभी को परिचय पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा बड़ी कंपनियों को छोटे व्यवसायियों का व्यवसाय छीनने नहीं देंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिंटो हॉल, भोपाल से ग्रामीण लघु व्यवसायियों (स्ट्रीट वेंडर्स) के ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण पूरे प्रदेश में किया गया। विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यमों से भी लाखों लोग कार्यक्रम से लाइव जुड़े। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर हितग्राहियों से संवाद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश गान से हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे सब्जी और फल बेचने वाले, चाट की दुकान लगाने वाले, पान की दुकान चलाने वाले, मनिहारी की छोटी दुकान चलाने वाले, मोची, नाई, धोबी और अन्य इसी तरह के कार्य करने वाले लघु व्यवसायी कोविड-19 के कारण आर्थिक दिक्कतों में थे। इनकी समस्याएं इस योजना से हल करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने जुलाई माह में योजना की रूपरेखा बनायी सिर्फ ढाई माह की अवधि में आज प्रदेश के 20 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को ऋण राशि मिल रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना मध्यप्रदेश के स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर हो रहे हैं। प्रदेश में 16 सितम्बर से विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए गरीब कल्याण सप्ताह में कार्यक्रम हो रहे हैं। इसके अंतर्गत आज रेहड़ी पटरी वालों को सौगात मिल रही है। प्रदेश के 20 हज़ार हितग्राहियों को यह सौगात मिल रही है जिसमें लाभार्थियों को 10 हज़ार का ब्याज मुक्त ऋण देने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि हितग्राही द्वारा दस हजार का ऋण चुकाने पर आगामी वर्ष दुगुनी राशि देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स से कहा कि “आपकी जिन्दगी बदलना ही हमारी जिन्दगी का मकसद है।”
प्रधानमंत्री ने भी सराहा है मध्यप्रदेश की उपलब्धि को
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण प्रदान करने वाली पीएम स्वनिधि योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस योजना में मध्यप्रदेश की उपलब्धियों की सराहना की है। देश के कुल हितग्राहियों में से 66 प्रतिशत हितग्राही मध्यप्रदेश के हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहरी क्षेत्र में योजना की सफलता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स को भी लाभान्वित करने पर विचार किया जाए। प्रदेश में कामगार सेतु पोर्टल के माध्यम से 8.50 लाख पंजीयन हो चुके हैं। सभी स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लघु व्यवसायियों की रोजी-रोटी की चिंता दूर करने के साथ ही उन्हें उनके स्थान न हटाने के संबंध में भी निकायों को निर्देश दिए जाएंगे। सौंदर्यीकरण के नाम पर इन मेहनतकश वेंडर्स को उनके व्यवसाय करने के स्थान से हटाने का कार्य नहीं किया जाएगा।
भोपाल के कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री राम खेलावन पटेल, पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन अपर मुख्य सचिव ग्रामीण और पंचायत श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर के अतिरिक्त शहडोल और गुना जिले के स्ट्रीट वेंडर से भी आत्मीय बातचीत भी की।उनके कार्य और परिवार से जुड़ी बातें हुईं।