- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
आयकर विभाग लगाएगा 158 पौधे, करेगा करदाताओं का सम्मान
सौ वर्ष पूर्ण करने पर आयकर विभाग आयोजित करेगा विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर. आयकर विभाग के 24 जुलाई को 158 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस अवसर पर आयकर विभाग 22 व 23 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम 24 जुलाई को भोपाल में होगा.
यह जानकारी संभाग मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी. उन्होंने बताया कि आयकर दिवस के उपलक्ष्य में दो दिनों में चार कार्यक्रम आयोजित होंगे. पहला कार्यक्रम 22 जुलाई को सुबह 8 बजे टेक्सोथान होगा. नेहरू स्टेडियम से निकलने वाली वाक ए कॉज 6 किलोमीटर की होगी. जो नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी और ओल्ड पलासिया होते हुए पुन: नेहरू स्टेडियम आएगी. इस वाक में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आयकरदाता और स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इसका फ्लैग ऑफ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन करेंगी. पार्टिसिपेट करने वाले सभी लोगों को सर्टिफिकेट भी गिए जाएंगे. इसी दिन दोपहर 12 बजे यूपीएससी के पास 158 पौधे लगाए जाएंगे. जिनकी देखभाल भी विभाग ही करेगा. 23 जुलाई को आयकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी और अन्य स्टाफ को अवार्ड दिये जाएंगे. वहीं शाम आईसीएआई ऑडिटोरियम में 4 बजे सेमिनार आयोजित किया जाएगा. मुख्य अतिथि के रुप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्वज एवं मध्य प्रदेश के लोकायुक्त प्रमुख बीपी नावलेकर होंगे. मध्य प्रदेश के प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स पीके दास कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे. श्री चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 1819 के रोड मैप की जानकारी मेरे द्वारा दी जाएगी. इस दौरान लगातार सौ वर्ष से टैक्स चुका रहे लोगों को अवार्ड भी दिया जाएगा. ऐसे चार लोग अभी तक आइडेंटिफाई हुए हैं जो हमारे रेगुलर टैक्सपेयर है
2704 करोड़ का मिला लक्ष्य
श्री चौहान ने बताया कि वर्ष 2017-18 के लिए हमने 34 प्रतिशत का ग्रोथ रेट के साथ टैक्स वसूली की थी, जिससे हम देश में नंबर वन रहे. हमें 1948 करोड़ का टारगेट मिला था जिसे हमने 2253 करोड़ प्राप्त किया यानी हमने बढ़ोतरी कर टारगेट से 34.90 प्रतिशत अधिक प्राप्त किया. श्री चौहान ने बताया हमारे इस साल के लक्ष्य को देखते हुए हमें अगले साल के लिए यानी वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 20 प्रतिशत अधिक लक्ष्य मिला है. हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है लेकिन हमे उम्मीद है हम इसे हासलि कर लेंगे. इसके आयकर प्रवर्तन अभियान, ई- असेसमेंट अभियान और जनमित्रता अभियान के जरिए इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. इस साल हमें 2704 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिला है.