- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
राशि अनुसार व्यवसाय में लाभ प्राप्ति के उपाय
डॉ श्रद्धा सोनी, वैदिक ज्योतिषाचार्य, रतन विशेषज्ञ
इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे सफल सूत्र बताएंगे जिनको आप अपने जीवन में अपनाकर अपने व्यवसाय में पूर्णतया सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर हम निम्नलिखित उपायों को जातक की राशि के अनुसार बता रहे हैं। जिससे किसी भी प्रकार का कोई अवरोध अथवा समस्या उत्पन्न ना हो प्रत्येक राशि के जातक अपनी राशि के आधार पर निम्न उपायों को करके अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
मेष राशि- मेष राशि के स्वामी श्री मंगल देव है इसलिए मेष राशि वाले जातक यदि अपने व्यवसाय में निम्न उपाय करेंगे तो अवश्य ही उनको अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी ऐसा हमारा विश्वास है। आप अपने कार्यालय में प्रयास करें कि पीने का जल किसी मिट्टी अथवा तांबे के पात्र में रखें यदि आप कर्मचारी वर्ग का जल इन पात्रों में नहीं रख सकते हैं तो कम से कम अपने प्रयोग करने का जल इन पात्रों में से किसी भी पात्र में अवश्य रखें।
आप जब भी अपने व्यवसाय स्थल पर आए तो अपने निवास से गुण और जल का सेवन करके ही निकले। वर्ष में एक बार व्यवसाय स्थल में श्री सुंदरकांड का पाठ अवश्य कराएं। अपने महत्वपूर्ण निर्णय सोमवार, मंगलवार, गुरुवार को ही करें। व्यवसाय स्थल पर लाल रंग के शेड के रंगों का प्रयोग करें। व्यवसाय स्थल के पूजा घर में श्री हनुमान जी की तस्वीर को स्थान अवश्य दें।
वृषभ राशि- निम्न उपायों से यदि कुछ उपाय भी वृषभ राशि वाले अपने जीवन में अपनाते हैं तो अवश्य ही उनको व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी। वृषभ राशि के जातक अपने व्यवसाय स्थल की सजावट में चमकीले रंगों के साथ हल्के रंगों का प्रयोग भी करें। जातक को नित्य ही अथवा कम से कम शुक्रवार को तीव्र सुगंध के सफेद पुष्पों से अपने आराध्य देव की पूजा करनी चाहिए।
पूजा स्थल में मां लक्ष्मी के साथ अभिमंत्रित स्फटिक के श्री यंत्र को भी स्थान देना चाहिए। यदि संभव हो तो अपने कार्यालय में पूर्व अथवा उत्तर दिशा में मछली घर रखें। जिस स्थान पर कर्मचारी बैठते हो उसकी उत्तर दिशा में एक शीशा लगाना चाहिए और इस राशि वालों को अपनी अलमारी में कोई इत्र आदि अवश्य रखना चाहिए तथा स्वयं भी उस इत्र का प्रयोग करना चाहिए।
जिस स्थान पर आपका कोई विशेष कर्मचारी बैठे तो उसकी मेज पर नैऋत्य दिशा में एक स्फटिक का ग्लोब रखें इसके साथ माह में कम से कम पाँच बार श्री सूक्त अथवा श्री लक्ष्मी स्तोत्र या ललिता सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ अवश्य करवाना चाहिए। माह में एक बार 9 वर्ष से कम आयु की कन्याओं को अपने निवास पर साबूदाने की खीर खिलानी चाहिए। व्यवसाय स्थल अथवा निवास के निकट जो भी मंदिर हो उसमें अगरबत्ती का दान करते रहना चाहिए।
मिथुन राशि- मिथुन राशि के स्वामी सौरमंडल के युवराज बुद्ध होते हैं। यह राशि व्यवसाय से प्रत्यक्ष संबंध भी रखती है। मिथुन राशि वालों को यथासंभव निम्न उपाय करने चाहिए जिससे वह अपने व्यवसाय में आशानुकूल सफलता प्राप्त कर सकें। व्यवसाय स्थल में कभी भी चौड़े पत्ते वाले पौधे नहीं रखने चाहिए। जब भी किन्नर मिले उनको कुछ नगद धन अवश्य देना चाहिए।
जब भी कोई व्यवसाय से संबंधित गंभीर निर्णय लेना हो अथवा कोई टेंडर भरना हो तो प्रयास करें कि निर्णय से पहले किसी एक किन्नर को हरे वस्त्रों का दान अवश्य करें अथवा गाय को हरी सब्जी अथवा घास खिलाएं। जातक को अपने कार्यालय में हरे-भरे पौधे एवं पुष्प अवश्य रखनी चाहिए चाहे वह नकली ही क्यों ना हो।
अपने कार्यालय के सामने की दीवार पर एक बड़ी घड़ी लगानी चाहिए यह ध्यान रखें कि वह बंद ना हो अगर किसी कारण से घड़ी बंद हो जाए तो उसे तुरंत चालू कर दें अगर घड़ी बार-बार बंद होती हो तो उसे बदलकर नयी लगाएं। व्यवसाय स्थल के पूजा घर में श्री गणेश जी एवं मां दुर्गा की तस्वीर लगानी चाहिए श्री गणेश अथर्वशीर्ष एवं श्री दुर्गा चालीसा के साथ श्री सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ संभव हो तो नित्य ही करना चाहिए। भोग में मोदक एवं ऋतु फल अर्पित करना चाहिए।
कर्क राशि- कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव है। जिन जातकों की कर्क राशि होती है उनको अपने व्यवसाय में विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि ऐसे जातक अत्यंत कोमल हृदय के स्वामी होते हैं। इस कोमल स्वभाव के कारण उनको अपने व्यवसाय में कई बार हानि उठानी पड़ती है। इसलिए ऐसे जातकों को अपने संबंधों का विशेष ध्यान रखना चाहिए परंतु व्यवसाय में अपने लाभ के लिए संबंधों को अलग करना पड़ता है।
यदि आप अपने व्यवसाय की अपेक्षा अपने संबंधों को वरीयता देंगे तो हानि अवश्य ही उठानी होगी। उस हानि का प्रत्यक्ष प्रभाव आपके परिवार पर भी आएगा। कर्क राशि वाले जातकों को अपने व्यवसाय स्थल के ईशान कोण में पूजा स्थल रखना चाहिए। पूजा घर में भगवान शंकर की परिवार सहित तस्वीर रखनी चाहिए।
यदि आप किसी कारण से ईशान कोण में पूजा घर बनाने में असमर्थ है तो फिर आप ईशान कोण में एक मिट्टी की मटकी से जल भरकर रखें तथा उस जल में एक मोती एवं एक चांदी का सिक्का रखें। माह में कम से कम एक बार अपने व्यवसाय के नाम से विधि-विधान से भगवान शंकर का अभिषेक करवाना चाहिए। व्यवसाय स्थल में हल्के चमकीले रंगों का प्रयोग करना चाहिए।
सिंह राशि- सिंह राशि के जातक कुछ तेज स्वभाव के होते हैं और अपने लाभ के लिए संबंधों को अलग कर देते हैं। सिंह राशि वाले जातकों को नित्य ही सूर्य देव को रोली मिश्रित जल का अर्घ्य देना चाहिए क्योंकि सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव ही होते हैं। सिंह राशि वाले जातकों को अपने कार्यालय में सदैव स्वस्थ एवं सुगंधित वातावरण बनाए रखना चाहिए।
स्वयं की बैठक कुछ इस प्रकार से रखनी चाहिए कि वह स्वयं तो बाहर से आने वाले को देख सकें परंतु बाहर से आने वाला कोई व्यक्ति उनको नहीं देख सके। जातक को अपने कार्यालय में अधिकांश स्टील फर्नीचर का उपयोग करना चाहिए। रविवार को गाय को गुड, गेहूं एवं केले खिलाने चाहिए। मुख्य द्वार पर ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए जिससे एक महिला अपने दोनों हाथ जोड़कर आगंतुकों का स्वागत कर रही हो।
सोमवार, मंगलवार, गुरुवार को कोई गंभीर निर्णय लें तो आपके व्यवसाय के हित में रहेगा। व्यवसाय के पूजा घर में श्री हरि विष्णु एवं लक्ष्मी को स्थान अवश्य दें। अपने कार्यालय में प्रवेश के समय पूर्व दिशा की ओर मुख करें तो अधिक लाभ होगा। 3 अथवा 6 माह में एक बार व्यवसाय स्थल पर श्री हरिवंश पुराण का पाठ अवश्य करवाना चाहिए।
कन्या राशि- कन्या राशि के स्वामी भी सौरमंडल के युवराज बुद्ध होते हैं। कन्या राशि वाले जातकों को अपने व्यवसाय स्थल पर हल्के हरे एवं हल्के आसमानी रंगों का उपयोग करना चाहिए। कार्यालय का फर्नीचर लकड़ी का होना चाहिए। पूर्वी दीवार पर घड़ी लगानी चाहिए। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घड़ी कभी बंद ना हो बंद घड़ी के कारण नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो व्यवसाय में समस्याएं उत्पन्न कर सकती है।
कार्यालय का कोई भी बिजली का अथवा कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब नहीं रहना चाहिए खराब हो जाए तो तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए। कार्यालय के पूजा घर में श्री गणेश, मां दुर्गा एवं माता लक्ष्मी की तस्वीर को स्थान दें। वर्ष में 2 बार व्यवसाय स्थल पर मां दुर्गा की कोई पूजा करवानी चाहिए।
निवास से कार्यालय आते समय गाय को हरी घास अथवा कोई हरी सब्जी खिलानी चाहिए। अपने बैठने की कुर्सी पर यह ध्यान रखें कि उसमें पहिए ना हो तो अच्छा है और यदि हो तो विषम संख्या में जैसे 5 अथवा 7 की संख्या में होने चाहिए। मोबाइल अथवा टेलीफोन को अपने बैठने की मेज पर दाएं हाथ की ओर रखना चाहिए।
तुला राशि- तुला राशि के स्वामी शुक्र होते हैं। शुक्र राशि वाले जातकों को अपने कार्यालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। पूजा घर को भी ईशान कोण में ही रखें तथा पूजा घर में श्री गणेश महालक्ष्मी एवं भगवान शंकर एवं श्री हरि विष्णु की तस्वीर को स्थान दें। तुला राशि वाले यह ध्यान रखें कि जिस स्थान पर वह बैठे उससे पीछे कोई ठोस आधार अवश्य होना चाहिए अर्थात कोई दीवार आदि होनी चाहिए।
दीपावली की रात्रि में एक अभिमंत्रित स्फटिक के श्रीयंत्र का विधान से पूजन कर कमलगट्टे के 11 बीजों के साथ एक लाल वस्त्र में श्री यंत्र को बांधकर कार्यालय की अलमारी में रखना लाभदायक रहेगा। कार्यालय में प्रातः पूजा करने पर तीव्र सुगंध की धूपबत्ती का प्रयोग करना चाहिए। माह में एक बार व्यवसाय स्थल में श्री सूक्त एवं कनकधारा स्तोत्र का विधि विधान से पाठ अवश्य करवाना चाहिए।
कार्यालय की साज-सज्जा में हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए यदि संभव हो तो व्यवसाय स्थल के निकट कोई पीपल वृक्ष पर प्रत्येक शनिवार को मीठे जल से वृक्ष का पूजन करना चाहिए। माह में कम से कम दो बार शनिवार को किसी भी हनुमान मंदिर पर पांच गरीबों को सरसों के तेल से निर्मित कोई भी भोज्य सामग्री दान करनी चाहिए। जातक को कार्यालय आते समय इत्र आदि का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं। इस राशि के जातक कुछ तेज स्वभाव के परंतु संयमी होते हैं। ये जातक यदि अपने व्यवसाय स्थल पर विशेष ध्यान दें तो अवश्य ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस राशि के जातक अपने कार्यालय एवं व्यवसाय स्थल के मुख्य द्वार पर अंदर की ओर सिंदूर से स्वस्तिक चिन्ह बनाएं तथा बाहर की ओर श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थान दें।
पूजा घर में श्री हनुमान जी की तस्वीर को स्थान अवश्य देना चाहिए। प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को प्रभु को सिंदूर के तिलक अर्पित कर मंगलवार को शुद्ध घी का दीपक और शनिवार को चमेली के तेल का दीपक अर्पित करना चाहिए साथ ही पीले अथवा लाल पुष्प (गुलाब के अतिरिक्त कोई भी) के साथ गुड़ चने का भोग अर्पित करें। जातक जब भी निवास से कार्यालय की ओर आए तो गुड और जल का सेवन करके ही निकले।
जातक यदि मंगलवार को कार्यालय आते समय किसी हनुमान जी के मंदिर में दर्शन कर उनके बाएं पैर से सिंदूर लेकर स्वयं के तिलक करे तो अत्यंत लाभदायक होता है। माह में एक सोमवार को तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें कुछ साबुत नमक डालकर रखें तथा अगले दिन मंगलवार को दिन के 2:00 बजे से पहले वह जल व्यवसाय स्थल की दीवारों पर छिड़क दें।
धनु राशि- धनु राशि के स्वामी गुरुदेव बृहस्पति हैं। इस राशि के जातक अत्यंत सौम्य स्वभाव के होते हैं और अपना व्यवसाय भी बहुत लगन से करते हैं। ऐसे जातकों को अपने व्यवसाय स्थल के धन रखने के स्थान पर सफेद चंदन की लकड़ी के साथ तीन हल्दी की गांठ व एक केसर की डिब्बी अवश्य रखनी चाहिए।
व्यवसाय स्थल के पूजा घर में श्री हरि विष्णु की तस्वीर को स्थान देना चाहिए। कार्यालय में कोई भी कार्य आरंभ करने से पहले पूजा स्थल में धूप अर्पित करनी चाहिए। कार्यालय में हल्के पीले रंग का प्रयोग अधिक करना चाहिए। फर्नीचर ज्यादातर लकड़ी के ही होने चाहिए। जातक यह भी ध्यान रखें कि वह अपने कार्यालय में जितने अंदर की ओर अपने बैठने का स्थान बनाएंगे उतना ही उनके लिए शुभ होगा।
पूजा घर को भी अपने सामने की दीवार पर ही रखना चाहिए संभव हो तो कार्यालय आते समय गाय को रोटी अवश्य दें। गुरुवार को पूजा स्थल में प्रभु की तस्वीर को हल्दी व केसर से तिलक कर गाय के घी का दीपक एवं पीले पुष्प अर्पित करने चाहिए। स्वयं भी जब निवास से काम के लिए निकले तो केसर का सेवन करके ही निवास से पैर बाहर निकालना चाहिए। पूर्णिमा एवं गुरु पुष्य योग के दिन निकट के किसी भी मंदिर में दर्शन कर गरीबों को कुछ ना कुछ धन का दान देकर ही कार्यालय आना चाहिए।
मकर राशि- मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं। मकर राशि के जातक अत्यंत चालाक प्रकार के तथा लंबे कद के होते हैं। यह जातक अपने व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए कितनी भी मेहनत तथा किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य करने में सक्षम होते हैं। ऐसे जातक को अपने कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को शनिवार को भोजन अवश्य कराना चाहिए।
शनिवार को पीपल का पूजन व्यापारिक सफलता में मुख्य भूमिका निभाता है। मकर राशि वाले जातकों को अपने कार्यालय में नीले रंग के चमकीले शेड का प्रयोग करना चाहिए। कोई भी मुख्य निर्णय लेने के लिए शुक्रवार का विशेष ध्यान देना चाहिए। यदि व्यवसाय स्थल का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा की ओर है तो फिर काले घोड़े की नाल अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगी।
व्यवसाय का धन कहीं रुक रहा है तो प्रथम शनिवार को एक मिट्टी की मटकी ढक्कन सहित लाकर कार्यालय में रखें और बुधवार को बिना ढक्कन हटाए जल में प्रवाहित कर दें। जिससे भी आपको व्यवसाय का धन लेना है वह शीघ्र ही आपका धन वापस कर देगा।
कुम्भ राशि- कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव ही होते हैं। ऐसे जातक मन के अच्छे होते हैं परंतु उनके मन की बात कोई नहीं जान सकता। इस राशि के जातक अपने बैठने का ऐसा स्थान बनाएं जहां से बाहर से कोई व्यक्ति इनको ना देख सके। इनकी मेज के सामने कुछ भाग खुला होना चाहिए।
जातक को अपने कार्यालय के डेकोरेशन में हल्का लाल, हल्का नीला एवं हल्के पीले रंग का प्रयोग करना चाहिए। कार्यालय पर शनिवार को यदि कोई भिखारी आता है तो उसे कभी भी खाली हाथ वापस नहीं करना चाहिए।
जब यह जातक नया व्यवसाय आरंभ करें तो प्रथम शनिवार को एक मिट्टी की मटकी ढक्कन सहित लाएं ढक्कन पर काले तिल व लकड़ी का एक कोयले का टुकड़ा एवं एक लोहे की कील रखकर व्यवसाय स्थल में रखें अगले शनिवार को वह मटकी बिना खोले किसी को दान कर दें यदि कोई दान लेने वाला नहीं मिले तो मटकी को आदर सहित किसी पीपल वृक्ष के नीचे रखना चाहिए। इसके बाद वर्ष में दो बार यह उपाय दोहराते रहना चाहिए।
मीन राशि- मीन राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं। ऐसे जातक अपने कार्यालय में हल्के पीले रंग का प्रयोग अवश्य करें। पूजा स्थल में श्री हरि विष्णु, मां लक्ष्मी एवं मां सरस्वती की तस्वीर को स्थान दें। ईशान कोण में जल से भरी मटकी रखें मटकी का जल कभी सूखे नहीं उसमें गुरुवार को जल बदलते रहे।
गुरुवार को अपने व्यवसाय के नाम से भगवान दत्तात्रेय के मंदिर में जाकर कुछ दान करें। गाय को आटे के पेडे एवं गुड़ खिलाना चाहिए। जब कार्यालय आए तो केसर का सेवन करें माह में एक बार प्रथम बुधवार को बेसन के तीन लड्डू लाकर पूजा स्थल में रखकर अगले दिन वह लड्डू गाय को खिला दें। गुरुवार को कोई भी एक पीला फल लाकर पूजा स्थल में रखें अगले दिन फल किसी अधिकारी को दे दें।
विशेष-—किसी भी उपाय को करने से पहले कुंडली विश्लेषण अवश्य कराये और किस भी उपाय को अधूरा न छोड़े।।।